Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकसचिन हत्या के मामले में शामिल नाबालिग को पुलिस ने किया काबू,पढ़ें-...

सचिन हत्या के मामले में शामिल नाबालिग को पुलिस ने किया काबू,पढ़ें- पूरा मामला…

गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। पुलिस ने लाखनमाजरा के पास स्थित हरपुंज होटल पर गुरुग्राम निवासी सचिन पर ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या करने की वारदात में शामिल रहे नाबालिग को काबू किया गया है। नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक समरजीत ने बताया कि  29 फरवरी 2024 को रात के समय सूचना प्राप्त हुई कि हरपुंज होटल लाखनमाजरा पर गोली चली है। सूचना पर तुंरत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। पुलिस टीम ने गोली लगने से घायल हुए युवक व महिला को अस्पताल ले जाया गया। जंहा डॉक्टर की टीम द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान सचिन निवासी न्यू कॉलोनी गुरुग्राम के रुप में हुई। मृतक युवक की मॉ दर्शना देवी की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई।

प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि 29 फरवरी को दर्शना अपने बेटे सचिन व उसकी पत्नी मोनिका व दो पोतों के साथ गुरुग्राम से संगरुर शादी मे शामिल होने के लिए जा रहे थे। रात करीब 8 बजे सचिन अपनी मॉ दर्शना, पत्नी मोनिका व बच्चो सहित गाड़ी में सवार होकर संगरुर के लिए चल पड़ा। गांव लाखनमाजरा के पास हरपुंज होटल पर सचिन ने खाना खाने के लिये गाडी रोक ली। होटल पर खाना खाने के बाद सचिन होटल से गाड़ी की तरफ चला व उसके पीछे मा, पत्नी व बच्चे चल पडे। सचिन जैसे ही गाड़ी में बैठने लगा तो अचानक से गाड़ी मे 2/3 लडके सवार होकर आए। जिन्होने आते ही हथियारोँ से सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियॉ चलानी शुरू कर दी। दर्शना ने अपने बेटे सचिन का बचाव किया तो एक युवक ने दर्शना के बाएं पैर मे गोली चला दी। युवक सचिन का मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए।

जांच के दौरान  3 सितंबर को उप.नि नरेश के नेतृत्व में नाबालिग युवक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। वारदात में शामिल रहे 6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular