Wednesday, January 22, 2025
Homeवायरल खबरSaanp Ka Video: महिला ने खतरनाक सांपों को बर्तन की तरह धोकर...

Saanp Ka Video: महिला ने खतरनाक सांपों को बर्तन की तरह धोकर किया सबको हैरान, देखिए वीडियो

Saanp ka Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ के बीच कई बार कुछ ऐसा सामने आता है जिसे देखकर डर भी लगता है और हंसी भी आती है। इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला खतरनाक सांपों को बर्तन की तरह धोते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है बल्कि इसे देखकर लोग हैरान भी हो गए हैं।

वायरल वीडियो की चौंकाने वाली तस्वीरें (Saanp ka Video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @baat_hai_clear से शेयर किया गया था, जिसे 12 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो ने न केवल लोगों को हैरान किया बल्कि कई हंसी के कमेंट्स भी प्राप्त किए। सांपों से डरने वाला हर व्यक्ति इस वीडियो को देखकर हैरान हो जाएगा। वायरल वीडियो में महिला एक गमले में पानी भरकर उसमें सांपों को डालती हुई दिखाई दे रही है, जैसे वह किसी बर्तन को धो रही हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BAAT HAI CLEAR (@baat_hai_clear)

इस दौरान महिला के आसपास और भी सांप फन फैलाए हुए बैठे नजर आते हैं। लेकिन जो बात सबसे चौंकाने वाली है वह यह है कि महिला न तो घबराई हुई दिखती है और न ही सांपों से डरती है। इसके बजाय, वह सांपों के साथ पूरी सहजता से व्यवहार करती हुई नजर आ रही है, जबकि सांप भी महिला से बिल्कुल न डरते हुए आराम से बैठे हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का ताता

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का ताता लग गया। एक यूजर ने कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे मम्मी बुआ के पैर धो रही हैं।” जबकि दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वीडियो देखने के बाद सर्दियां आ गईं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “वो मां है, वो तुम्हें भी धो सकती है, सांप तो मामूली चीज है।”

ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता है, और यह वीडियो उन दिनों में से एक था जब डर और मस्ती का एक अजीब सा संगम देखने को मिला।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular