Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतककृषि मंत्री जेपी दलाल के गलत बयानबाजी के बाद मचा बवाल, रोहतक...

कृषि मंत्री जेपी दलाल के गलत बयानबाजी के बाद मचा बवाल, रोहतक में हुई अठगामा खाप की पंचायत

- Advertisment -

पंचायत के प्रधान धर्मबीर पहलवान ने बताया कि लोहारू की एक सभा में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के प्रति अपशब्द कहे और महिलाओं के प्रति गलत बयानबाजी की। इससे किसानों के सम्मान को ठेस पहुंची है। इसके लिए छह दिसंबर को किसान मानसरोवर पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।

- Advertisment -

रोहतक। कृषि मंत्री जेपी दलाल के गलत बयानबाजी के बाद बवाल मच गया है। लोहारू में किसानों व महिलाओं के प्रति दिए गए बयान से किसानों बेहद नाराज हैं। शनिवार को रोहतक के हिसार रोड पर अठगामा खाप की पंचायत हुई, जिसमें बालंद व मोखरा तपा के प्रधान भी पहुंचे। मांग की कि कृषि मंत्री अपने दिए गए बयान को लेकर किसानों से माफी मांगे या मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनको मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। छह दिसंबर को किसान मानसरोवर पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा।

अठगामा खाप के प्रधान धर्मबीर पहलवान ने बताया कि लोहारू की एक सभा में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के प्रति अपशब्द कहे और महिलाओं के प्रति गलत बयानबाजी की। इससे किसानों के सम्मान को ठेस पहुंची है। इसके विरोध में शनिवार को अठगामा भवन में पंचायत हुई, जिसमें मोखरा तपा के प्रधान रामकिशन मोखरा, बालंद तपा के प्रधान श्रीपाल और किसान नेता प्रीत सिंह भी पहुंचे। किसानों ने कृषि मंत्री की बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। साथ ही मांग की कि कृषि मंत्री अपने बयान पर माफी मांगे। वहीं, किसान नेता प्रीत सिंह ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बता दें कि अठगामा खाप के अंतर्गत बहुअकबरपुर, बहुजमालपुर, सिंहपुरा कलां, सिंहपुरा खुर्द, समरगोपालपुर, गद्दी खेड़ी, ताजा माजरा व सुंदरपुर गांव आता है। इसके अलावा बालंद व मोखरा तपा के गणमान्य लोग भी पंचायत में पहुंचे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular