Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जांगड़ा के विवादित बयान के बाद मचा बवाल, बजरंग दल...

रोहतक में जांगड़ा के विवादित बयान के बाद मचा बवाल, बजरंग दल ने ऐसे जताया विरोध

- Advertisment -

बजरंग दल ने विरोध करने का निर्णय लिया है। जिले में जगह-जगह हुई हनुमान चालीसा व विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी जाए।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के महम से राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने के बाद बवाल मच गया है। इन बयानों पर बजरंग दल विरोध कर रहा है। बजरंग दल ने सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़कर इसका विरोध जताकर रामचंद्र जांगड़ा की सद्बुद्धि की कामना की। बजरंग दल ने कहा कि अगर समय रहते माफी नहीं मांगी तो वे विरोध तेज करेंगे।

आपको बता दें कि रामचंद्र जांगड़ा के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे हिंदू देवी देवताओं की पूजा ना करने व तीर्थ स्थलों पर ना जाने के बारे में बोल रहे हैं। जिसके बाद बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठन रामचंद्र जांगड़ा के विरोध में आ गए है। इसको लेकर बजरंग दल ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में सामूहिक हनुमान चालीसा कर विरोध प्रदर्शन किया।

बजरंग दल ने कुछ दिन पहले कहा था कि जांगड़ा अपने बयानों को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। शुरूआती तौर पर बजरंग दल ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा करने का निर्णय लिया। साथ ही चेतावनी दी कि अब विरोध प्रदर्शन को तेज किया जाएगा। चेतावनी के बाद भी राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने माफी नहीं मांगी। इसलिए बजरंग दल ने विरोध करने का निर्णय लिया है। जिले में जगह-जगह हुई हनुमान चालीसा व विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular