Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाआरटीए विभाग ने ओवरलोडिड वाहनों पर किया 80 लाख 86 हजार का...

आरटीए विभाग ने ओवरलोडिड वाहनों पर किया 80 लाख 86 हजार का जुर्माना

कुरुक्षेत्र। आरटीए सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि ओवर लोडिड वाहनों की चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी वाहन चालक नियमानुसार ही वाहनों में समान को लोड करें, अगर किसी भी स्तर पर नियमों के विपरीत ओवर लोडिड वाहन पाए गए तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरटीए विभाग ने फरवरी-2024 माह में 209 ओवरलोडिड वाहन चालकों से 80 लाख 86 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

आरटीए सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से लगातार वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से विशेष टीम का गठन किया गया है, जो दिन-रात ओवरलोडिड वाहनों पर नजर रखती है। इस टीम के प्रयासों से फरवरी-2024 माह में 209 ओवर लोडिड वाहनों के चालान किए है और इन चालानों से विभाग ने 80 लाख 86 हजार 500 रुपए की राशि का जुर्माना भी वसूल किया है।

उन्होंने कहा कि सडक़ों पर स्वीकृत लोड से ज्यादा सामान ले जाने वाले वाहनों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। इसलिए विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वाहन के लिए स्वीकृत लोड के हिसाब से ही समान रखना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वर्कशॉप और सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इन सेमिनार का आयोजन स्कूल और कालेजों में शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन के माध्यम से किया जाता है। विभाग की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के प्रति शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में भी स्लोगन लेखन, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर किया जाता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular