Sunday, May 19, 2024
Homeखेल जगतरोहतक की पहलवान बेटियों ने रचा इतिहास, रितिका ने गोल्ड, नेहा ने...

रोहतक की पहलवान बेटियों ने रचा इतिहास, रितिका ने गोल्ड, नेहा ने रजत तो नीतिका ने जीता कांस्य

- Advertisment -

अल्बेनिया की राजधानी तिराना में आयोजित अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रोहतक की इन पहलवान बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण समेत तीन पदक प्राप्त किए हैं।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में इस समय ख़ुशी का माहौल है क्योंकि इस स्टेडियम के अखाड़े की तीन पहलवान बेटियों ने इतिहास रच दिया है। अल्बेनिया की राजधानी तिराना में आयोजित अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रोहतक की इन पहलवान बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण समेत तीन पदक प्राप्त किए हैं। यही वजह है कि छोटू राम स्टेडियम अखाड़े में इन पहलवान बेटियों की जीत से साथी खिलाड़ियों में खुशी और जोश का माहौल है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतक चौ. छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करने वाली गांव खरकड़ा निवासी रितिका, पानीपत के गांव पट्‌टी कल्याणा निवासी नेहा शर्मा व गांव मोखरा निवासी नीतिका शर्मा 23 को रवाना हुई थी। तीनों पहलवानों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और तीन मेडल भारत को दिलाने का काम किया। वहीँ रोहतक के गांव खरकड़ा हाल रोहतक शहर निवासी पहलवान रितिका हुड्डा ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत की पहली महिला पहलवान होने का खिताब जीता है, जिसे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मिला।

स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहलवान रितिका हुड्डा अन्य खिलाडियों के साथ

कोच मनदीप ने बताया कि वीरवार देर शाम विश्व चैंपियनशिप में अखाडे़ की बेटियों के मुकाबले हुए। इनमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रितिका हुड्डा ने भार वर्ग 76 किलो में स्वर्ण पदक, 55 किलो भार वर्ग में नेहा शर्मा ने रजत व 59 किलो भार वर्ग में नितिका ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। रितिका ने अपने वर्ग में विश्व चैंपियन का खिताब हासिल कर सभी का मान बढ़ाया है तो नेहा व नितिका ने भी अपने प्रदर्शन से पदक प्राप्त करने के साथ सभी को आकर्षित किया है। तीनों बेटियों की जीत से अखाड़े में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कोच मंदीप ने बताया कि इससे पहले केवल एक पुरुष पहलवान को ही अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मिला था। लेकिन कोई भी महिला पहलवान गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाई। रितिका ने 76 किलोग्राम में भाग लिया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हराया और देश की पहली बेटी बनी जिसने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बताया कि तीनों मेडलिस्ट 30 अक्टूबर को वापस भारत लौटेंगी। इसके बाद रितिका नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए गोवा जाएंगी। वहीं नेहा शर्मा व निकिता शर्मा वापस घर लौटेंगी।

कोच मंदीप ने बताया कि रितिका पिछले करीब 8-9 साल से चौ. छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। उन्होंने यहां से ही अभ्यास करना आरंभ किया था। वहीं नीतिका 5-6 साल से अभ्यास कर रही हैं। वहीं नेहा शर्मा भी 5-6 साल से अभ्यास कर रही है। कड़े अभ्यास की बदौलत तीनों पहलवान बेहतर प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक गोल्ड मेडल सहित तीन मेडल हासिल किए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular