Saturday, October 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के कच्चा बेरी रोड की अब होगी कायापलट, गोबर हटेगा और...

रोहतक के कच्चा बेरी रोड की अब होगी कायापलट, गोबर हटेगा और शॉपिंग सेंटर बनेगा इलाका

रोहतक के कच्चा बेरी रोड की होगी अब कायापलट, पुराने बस स्टैंड पर बनेगा शॉपिंग सेंटर, इसमें 76 दुकानों के निर्माण का काम हुआ शुरू, कॉम्प्लेक्स एक साथ बनाया जा रहा है पार्क, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने अधिकारियों और दुकानदारों के साथ लिया जायजा

रोहतक। रोहतक के कच्चा बेरी रोड का जब भी नाम आता है तो लोग गोबर और बदबूदार इलाके के रूप में उसे बताते हुए बात करते हैं लेकिन अब जल्द ही कच्चा बेरी रोड की काया पलट होने जा रही है। यह इलाका आने वाले समय में रोहतक शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनने जा रहा है। पुराना बस स्टैंड परिसर में शॉपिंग सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें 76 दुकाने बनेंगी। जहां दुकानदार अलग-अलग कारोबार कर सकेंगे। वही कच्चा बेरी रोड के साथ पार्क का निर्माण भी किया जा रहा है।

शॉपिंग सेंटर और पार्क बनाने का फैसला

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने अधिकारियों और दुकानदारों के साथ पुराना बस स्टैंड पर बनाए जा रहे शॉपिंग सेंटर का मुआयना किया। पूर्व मंत्री ने बताया कि पुराना बस स्टैंड यहां से आजादगढ़ इलाके में जाने के बाद कच्चा बेरी रोड पर काम करने वाले दुकानदारों का बिजनेस प्रभावित हो गया था, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने इस पूरे इलाके को प्रमुखता देते हुए शॉपिंग सेंटर और पार्क बनाने का फैसला लिया था। पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि शॉपिंग सेंटर का काम भी चालू हो गया है।

7 एकड़ में होगा निर्माण

करीब 12 करोड रुपये की लागत से शॉपिंग सेंटर में 76 दुकानें बना कर तैयार की जाएगी। इसका टेंडर एजेंसी को अलॉट कर दिया गया है। शॉपिंग सेंटर करीब 7 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। इसमें 30 दुकान 3 मंजिला होगी। 10 दुकान कोने की होगी जबकि 21 बूथ प्रथम तल पर बनाए जाएंगे और आठ दुकानें कोने की साइट की होगी। 6 कियॉस्क बनाए जाएंगे। दूध बूथ और हर हित की एक दुकान होगी। आगामी 4 माह में इस शॉपिंग सेंटर को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा और उसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग की ओर से दुकानों का आवंटन करवाया जाएगा ताकि कच्चा बेरी रोड और पुराना बस स्टैंड इलाके में एक नया बाजार खड़ा हो सके और लोगों को इसका लाभ मिले।

दुकानदारों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

पूर्व मंत्री की इस जानकारी के बाद इलाके के तमाम दुकानदारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और हरियाणा सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने दुकानदारों के हित को सदैव प्राथमिकता दी है। कच्चा बेरी रोड के इस इलाके में एक नया बाजार खड़ा होने से जहां लोगों को सुविधाएं मिलेंगी वहीं युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। भविष्य में पुराना बस स्टैंड की जमीन पर अन्य कमर्शियल प्रोजेक्ट भी ले जाएंगे ताकि इस पूरे इलाके में बिजनेस हब विकसित किया जा सके। यह इलाका पुराने रोहतक से जुड़ा है और मौजूदा सरकार की प्राथमिकता में है। पुराना बस स्टैंड परिसर में कम्युनिटी सेंटर पहले ही बन चुका है और पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस इलाके में सभी सुविधाएं मिलेंगी।

समस्याओं का निपटारा करने के दिए निर्देश

कच्चा बेरी रोड के दुकानदारों की समस्याओं के निपटारे के लिए ग्रोवर ने नगर निगम और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों से चर्चा करते हुए डेयरी के गोबर और दूषित पानी की समस्या के जल्द समाधान किए जाने के निर्देश दिए। दुकानदारों की सीवर जाम की समस्या के बारे में जानने के बाद पूर्व मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस तरह की लापरवाही सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कच्चा बेरी रोड रोहतक का एक प्रमुख व्यापारिक व्यापारिक केंद्र हैं। यहां की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जाए।

साथ ही आसपास की डेयरी से आने वाले गोबर और गंदे पानी के निपटारे के लिए ठोस योजना बनाकर जल्द काम चालू करें। सीवरेज की समस्या से दुकानदारों का काम धंधा चौपट हो रहा है, अगर उनकी समस्याओं का निपटारा नहीं किया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश सैनी, व्यापारी टीनू लूंबा समेत अनेक दुकानदार मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular