Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की बेटी प्रगति वर्मा ने जिले का नाम किया रोशन, UPSC...

रोहतक की बेटी प्रगति वर्मा ने जिले का नाम किया रोशन, UPSC परीक्षा में हासिल की 355वीं रैंक

रोहतक। रोहतक के महम क्षेत्र की बेटी डॉ प्रगति वर्मा ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। डॉ प्रगति वर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 355वीं रैंक हासिल की है। जिसके परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। मां सुशीला ने बताया कि बेटी द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में शानदार पोजीशन पाने की खबर के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। आपको बता दें प्रगति ने पिछले साल हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था। वर्तमान में प्रगति कमिश्नर अंबाला डिविजन के ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं। प्रगति के दादा देसराज मुख्याध्यापक के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके पिता व चाचा एयर फोर्स, आर्मी व नेवी में रह कर देश की रक्षा कर चुके हैं।

उनकी शादी कुरूक्षेत्र में अतुल वर्मा से हुई है। डॉ प्रगति वर्मा सेवानिवृत्त आईएएस आरसी वर्मा की बहू हैं, जिन्होंने भिवानी, पलवल, नूंह और रेवाड़ी सहित चार जिलों में उपायुक्त के रूप में कार्य किया। तीन साल के बेटे की मां होने के बावजूद उसने यह सब किया।“प्रगति ने लगातार दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा पास की है। पिछले साल, उन्हें संबद्ध सेवाओं के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया और आईएएस बनने के अपने अंतिम लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया। इसी बीच उन्होंने एचसीएस परीक्षा भी पास कर ली और नौकरी ज्वाइन कर ली। इसके साथ ही वह पूरी लगन और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करती रही। आखिरकार, उसका सपना आज सच हो गया।

गौरतलब है कि महम के स्थानीय वार्ड 5 निवासी डॉक्टर प्रगति वर्मा शुरू से ही होनहार रही हैं। पिछले साल उन्होंने पहले ही प्रयास में एचपीएससी द्वारा आयोजित एचसीएस की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया था। 16 मई 1992 में नरेश वर्मा के घर में जन्मी प्रगति रानी ने प्राथमिक शिक्षा एसकेजी हाई स्कूल से पूर्ण की। चाचा महेश वर्मा ने बताया कि प्रगति ने दसवीं कक्षा 92 प्रतिशत अकों से पास कर ब्लॉक में पोजीशन पाई थी। इसके बाद 12वीं की परीक्षा में भी गणित व बायोलॉजी के साथ 79 प्रतिशत अंक बटोरे। उसके बाद कोटा से पढ़ाई की है।

आपको बता दें रोहतक के स्वास्थ्य संसथान पीजीआईएमएस से प्रगति वर्मा ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण की। इसके बाद बिना ड्रॉप किए चंडीगढ़ पीजीआई से एमडी की पढ़ाई पूरी की। देश के प्रसिद्ध संस्थान एम्स दिल्ली में डॉक्टर के पद पर सेवा करते करते हुए एचपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गई। प्रगति ने पहले प्रयास में सफलता हासिल की थी। अब UPSC परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त कर बता दिया कि वह अद्वितीय प्रतिभा की धनी हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular