Thursday, September 19, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak : खरावड़ गांव में कटों को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,...

Rohtak : खरावड़ गांव में कटों को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिजली घर पर लगाया ताला

Rohtak News : रोहतक जिले के खरावड़ गांव में मंगलवार को बिजली कटों के विरोध के ग्रामीण भटक गए और बिजली घर ताला लगा दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव जगमग योजना के तहत होते हुए भी 14 से 15 घंटे बिजली के कट लग रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली घर में कर्मचारी तो ऐसी में सोते हैं, जबकि गांव में बच्चों का बुरा हाल है। यही नहीं औद्योगिक क्षेत्र को पूरी बिजली दी जा रही है, जबकि गांव में लगातार कट लग रहे हैं। जब तक लिखित तौर पर गांव को 24 घंटे बिजली देने की बात नहीं कही जाएगी तब तक यह ताला लगा रहेगा।

वहीं इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि दीपक ने बताया कि उन्होंने सरकार के कहने पर हर घर के बाहर मीटर लगवा दिए थे और इसके बाद जगमग योजना के तहत उन्हें 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन हालात इस तरह से बदतर हो चुके हैं कि 14-15 घंटे बिजली के कट लगते हैं। जिसकी वजह से बच्चे बिलखने को मजबूर हो जाते हैं और ग्रामीणों के दिनचर्या का काम पूरा नहीं हो पाता। उन्हाेंने कहा अगर मांग नहीं मानी गई तो बिजली घर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा।

वहीं ग्रामीण प्रेम का कहना है कि हमारा सारा गांव बिजली का बिल भरता है, लेकिन फिर भी गांव में बिजली के बुरे हालात है। औद्योगिक क्षेत्र को पूरी बिजली दी जा रही है। लेकिन गांव की बिजली काट दी जाती है और अब चुनाव का समय है, ऐसे में चुनाव में भी इस चीज का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular