Friday, October 18, 2024
Homeदेशवाहन चालक ध्यान दे ! रोहतक में भारी वाहनों के लिए रूट...

वाहन चालक ध्यान दे ! रोहतक में भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

रोहतक आने-जाने वाले नागरिक कृपया ध्यान दें। शहर की यातायात व्यवस्था में तब्दीली की गई है। भारी वाहनों के लिए रुट डायवर्जन किया है।

सुखपुरा चौक पर पुल निर्माण कार्य शुरू होने के कारण बामल अस्पताल नजदीक एमडीएन स्कूल से पावर हाउस नजदीक सुखपुरा चौक का सड़क मार्ग बंद हो गया है। फ्लाईओवर का निर्माण का कार्य शुरु हो गया है जिसके चलते रोड का हिस्सा बाहरी वाहनों के लिए ब्लॉक कर रुट डायवर्जन किया गया है। जिसके कारण सुखपुरा रोड पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है।

बस स्टैंड व शीला बाईपास की तरफ से आने वाले बाहरी वाहनों को टी प्वाइंट बस अड्डा से डायवर्ट किया जाएगा जो वाहन राजीव गांधी स्टेडियम रोड होते हुये लाढौत चौक, गोहाना गोल चक्कर होते हुए जींद बाईपास की तरफ होते हुए अपने गंतव्य की तरफ पहुंचेगे।

इसी प्रकार जींद बाईपास की तरफ से आने वाले वाहन कुंडु फॉर्म हाउस से होते हुये गोहाना गोल चक्कर से सनसिटी रोड पहुचेगे, सनसिटी रोड से राजीव गांधी स्टेडियम के आगे से होते हुये बस स्टैंड टी प्वाइंट से होते हुए अपने-2 गतंव्य की तरफ जाएंगे।

गोहाना गोल चक्कर से सुखपुरा चौक से होते हुये गोहाना अड्डा की तरफ जाने वाले वाहन पहले की तरह सुचारू रुप से चलते रहेंगे। वाहन चालकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सड़क पर दिशा सूचक तथा बैरिकेड्स भी लगाए गए है। किसी भी वाहन चालक द्वारा उक्त डायवर्जन प्लान की उल्लंघना की जाती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular