रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सडक़ निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर की सभी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का सर्टिफिकेट जारी करें। नगर निगम द्वारा शहर की सभी लाइटों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया है तथा दीपावली पर्व के दृष्टिगत शहर की सभी मार्केट तथा मुख्य चौक पर 14 अक्तूबर से लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सचिन गुप्ता स्थानीय कैंप कार्यालय में शहर के सौन्दर्यकरण के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा के साथ नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दृष्टिगत शहर की मुख्य मार्केट व चौराहों पर लाइटें लगाई जाए। उन्होंने शहर में सड़कों के साथ लगी लाइटों की मरम्मत की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की गई सड़कों पर लगाई गई ग्रील के स्थान पर पौधारोपण की संभावनाएं भी तलाशी जाए ताकि हरित रोहतक के साथ-साथ शहर में सौन्दर्यकरण को भी बढ़ावा मिले।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शहर की सड़कों की मरम्मत की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वे गड्ढा मुक्त सड़क का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएं।
लोक निर्माण विभाग की शहर में दो सड़कों के अलावा अन्य सभी सड़कों की मुरम्मत का कार्य जारी है। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ प्राधिकरण की सड़कों की मरम्मत व रखरखाव की समीक्षा की तथा गड्ढा मुक्त सड़क का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-4, 5 व 6 की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।
सेक्टर-4 एक्सटेंशन में जिमखाना क्लब के साथ एक सड़क का कार्य सीवर लाइन डालने की वजह से लंबित है। उन्होंने कहा कि सेक्टर-27 की क्षतिग्रस्त सड़क की भी मुरम्मत करवा दी गई है।
सचिन गुप्ता ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंताओं के साथ शहर में पेयजल आपूर्ति तथा सीवर व्यवस्था की समीक्षा की। विभाग द्वारा पुराना रोहतक शहर व सलारा मोहल्ला इत्यादि में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति करने के लिए परियोजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बाबा मस्तनाथ के सामने सीवर लाइन को ठीक करवाया जाए इसके अलावा स्थानीय हैफेड चौक पर भी सीवर लाइन को ठीक करवाया जाए तथा सीवर के ढक्कन लगवाए जाएं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ शहरवासियों को पर्याप्त व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए तैयार की गई प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ म्हारा गांव जगमग गांव योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा योजना के तहत जगमग घोषित किए गए गांव की सूची उपलब्ध करवाने तथा भैंसरू कलां गांव को भी म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत जगमग गांव घोषित करने की घोषणा को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। गत 26 सितंबर को रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई थी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा शहर की सड़कों के साथ लगी लाइटों की मुरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया है, जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा निगम से संबंधित सड़कों की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है तथा शीघ्र ही सड़कें गड्ढा मुक्त होगी। नगर निगम द्वारा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत शहर में सौन्दर्यकरण को बढ़ाने के तहत मुख्य मार्केट व चौक पर विशेष लाइटें लगाई जाएगी।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, कार्यकारी अभियंता संजीव व संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।