रोहतक । रोहतक में जसिया गांव के हेड कांस्टेबल प्रमोद की हत्या के मामले में सोनीपत और रोहतक एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद बदमाश झज्जर के गांव खुंगाई के संदीप को काबू किया। बदमाशों ने हवलदार से उनकी कार लूटने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद बदमाश कार लेकर के फरार हो गए थे। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को नागरिक अस्पताल गोहाना से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ खानपुर कलां रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
हवलदार के पद पर कार्यरत थे प्रमोद
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो दिन पहले सिपाही की हत्या करने के आरोपी गोहाना में है और लूट की वारदात करने वाले है। एसटीएफ रोहतक व सोनीपत की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गोहाना में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झज्जर का रहने वाला संदीप है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है, जिसमें गोली का खोल मिला है जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। रोहतक के गांव जसिया के प्रमोद हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वे सोनीपत जिले में मोहाना थाना में सेवाएं दे रहे थे। सोमवार रात लगभग 11:00 बजे वह अपने कार लेकर थाना से गांव के लिए निकले थे। लगभग डेढ़ घंटे के बाद उनका शव गोहाना क्षेत्र में रोहतक हाईवे स्थित गांव रूखी में एक दुकान के पास मिला था घटनास्थल से उनकी कार व मोबाइल गायब मिला था।
मंगलवार रात 12 बजे बरोदा थाना पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि रूखी गांव के पास नीलकंठ ढाबे के सामने सड़क किनारे मुख्य सिपाही प्रमोद का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और प्रमोद के सीने में गोली मारी गई थी। मौके पर पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई कर्मबीर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया था।
एसटीएफ प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जसिया के पुलिसकर्मी प्रमोद की हत्या कर कार लूटने वाले बदमाशों की एसटीएफ तलाश कर रही थी। बुधवार रात करीब 8 बजे टीम गोहाना रोड से गुजर रही थी। तभी सड़क पर खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। रोकने के लिए पुलिस ने आवाज लगाई। लेकिन, वह नहीं रुका। पुलिस ने वार्निंग दी तो बदमाश ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई इसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। इससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी संदीप है। जो झज्जर के गांव खुगई का रहने वाला है। उसने ही प्रमोद की हत्या कर कार लूटी है। बुधवार को वह सड़क पर खड़ा होकर कार का इंतजार कर रहा था। तभी एसटीएफ ने कार्रवाई की।