Rohtak News : रोहतक नगर निगम आयुक्त ब्रह्मजीत रांगी ने कहा है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
नगर निगम आयुक्त रांगी सोमवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अपना संदेश दे रहे थे। समाधान शिविर में नगर निगम डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। वहींं दूसरी ओर नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे।अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया।
सोमवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी की होते ही समाधान हो जाएगा। समाधान शिविर में करोल बाग निवासी श्याम लाल सैनी पीपीपी से संबंधित, स्थानीय मस्तनाथ नगर निवासी चंदन परिवार पहचान पत्र में कैटेगरी बदलवाने बारे, गंगा कॉम्प्लेक्स निवासी जगदीश चंद्र एरिया दुरुस्त करवाने बारे, राम गोपाल कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह कटेगरी बदलवाने बारे, श्रीकृष्णा होंडा सन सिटी निवासी नीरज सचदेवा हाऊस टैक्स बिल ठीक करवाने, पालिका कॉलोनी निवासी नरेश नाम व एरिया ठीक करवाने बारे, सलारा मोहल्ला निवासी कुलदीप नाम ठीक करवाने बारे, सेक्टर 34 निवासी डॉ. संजीव बंसल प्रॉपर्टी टैक्स ठीक करवाने बारे और हरिसिंह कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह परिवार पहचान पत्र में नाम सही करवाने बारे अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। नागरिक समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए ही सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।