Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतकवासियों को पानी की किल्लत से मिलेगी राहत , बीएसबी में छोड़ा...

रोहतकवासियों को पानी की किल्लत से मिलेगी राहत , बीएसबी में छोड़ा जायेगा 200 क्यूसेक पानी

रोहतक। रोहतक में उपायुक्त अजय कुमार ने पेयजल आपूर्ति को सुचारू ढंंग से जारी रखने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जलघर नंबर एक व तीन का दौरा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

उपायुक्त अजय कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरूण गर्ग तथा एसडीओ राजेश कुमार के साथ विभाग के 2 जल घरों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा जल घरों के टैंकों में उपलब्ध जल का अवलोकन किया। जलघर संख्या एक में 13 मई तक जलापूर्ति के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध है तथा 12 मई को बीएसबी नहर में 200 क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा, जो रविवार सुबह तक रोहतक पहुंच जायेगा। इसके बाद इस पानी को जेएलएन के माध्यम से लिफ्ट करके जल घरों तक पहुंचाया जायेगा, जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर दिए गए है।

 

अजय कुमार ने जलघर एक के निरीक्षण के उपरांत जलघर तीन के भंडारण टैंकों का निरीक्षण किया तथा इन टैंकों में उपलब्ध जल की अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय सोनीपत रोड़ के साथ स्थित वाटर चैनल से गाद निकलवाई गई है ताकि नहर में पानी पहुंचते ही जल घरों तक पानी पहुंचाया जा सके। सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभागों द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है ताकि शहर वासियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े तथा पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो सके। जेएलएन नहर से विभाग द्वारा पानी को लिफ्ट करके वाटर चैनल के माध्यम से जल घर के टैंकों तक पहुंचाया जायेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular