Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकपानी को तरस रहे रोहतकवालों को मिलेगी राहत, भालौठ ब्रांच में आया...

पानी को तरस रहे रोहतकवालों को मिलेगी राहत, भालौठ ब्रांच में आया 150 क्यूसेक पानी

- Advertisment -

सिंचाई विभाग एक अप्रैल से जेएलएन नहर में करेगा पानी की आपूर्तिनियमित सप्लाई से अगले 20 से 24 दिनों तक जल संकट नहीं रहेगा

- Advertisment -

रोहतक। पानी को तरस रहे रोहतकवालों को आज से राहत मिल जाएगी क्योंकि भालौठ ब्रांच में पानी छोड़ा गया है। दरअसल जेएलएन की नहर बंदी के साथ ही पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से शहर में एक समय पानी की आपूर्ति की जा रही है। सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को भालौठ सब ब्रांच नहर में 150-200 क्यूसिक पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है। शहरी जनता को पेयजल कटौती से जल्द राहत मिल जाएगी। फिलहाल दोनों समय पानी की आपूर्ति हो रही है। पानी की आपूर्ति होने के बाद अब पानी की कटौती से राहत मिली है। बता दें भालौठ में 150 क्यूसिक पानी मिल रहा जबकि शहर में दोनों टाइम पानी की सप्लाई चालू करने पर 60 क्यूसिक पानी की ही जरूरत है।

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि दोनों समय पानी की आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा था। मगर भालौठ में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी आने लगा है। इसलिए नियमित कटौती का समय खत्म कर दिया है और दोनों समय पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है। वहीं, जेएलएन नहर में नियमित पानी की आपूर्ति एक अप्रैल से होने के आसार हैं। इसके बाद अगले 20 से 24 दिनों तक जल संकट नहीं रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular