Tuesday, July 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : एलिवेटिड रेलवे ट्रैक के साथ प्रस्तावित सड़क जल्द बनेगी, DC...

रोहतक : एलिवेटिड रेलवे ट्रैक के साथ प्रस्तावित सड़क जल्द बनेगी, DC ने किया निरीक्षण 

- Advertisment -
- Advertisment -
रोहतक : उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त अजय कुमार ने बुधवार को एलिवेटिड रेलवे ट्रैक का मुआयना किया और वहां पर नगर निगम की जमीन पर बने मकानों और ट्रैक के साथ बनने वाले प्रस्तावित रोड के साथ बने मकानों व दुकानों का भी अवलोकन किया। इसके साथ-साथ उन्होंने श्रीनगर कॉलोनी के समीप विस्थापितों को दिए जाने वाले रिहायशी प्लॉटों का भी जायजा किया।
नगर निगम आयुक्त ने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से बातचीत की और रोड बनाने से संबंधित कार्य के दौरान उन्हें आने वाली परेशानियों बारे जानकारी दी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता की वजह से सडक़ का निर्माण शुरू नहीं किया जा सका और अब आचार संहिता हटने के बाद एलिवेटिड रेलवे ट्रैक के साथ बनने वाले रोड का कार्य तेजी से शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एलिवेटिड रेलवे टै्रक के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई जाने वाली रोड का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र में लगभग 77 प्लॉट कमर्शियल व 81 प्लॉट  रिहायशी है। कमर्शियल प्रोपर्टी की 71 प्लॉट नगर निगम के पास स्थानांतरित हो गए हैं, जबकि रिहायशी प्लॉटधारकों को उनके सहमति पत्र का नोटिस दे दिया गया है। उन्होंने सभी प्लॉट धारकों का आह्नान किया है कि वे अपने सहमति पत्र 21 जून तक नगर निगम कार्यालय में अवश्य जमा करवा दें, ताकि सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके।
उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ प्रशिक्षु सहायक आयुक्त अभिनव सिवाच, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय मलिक सहित नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular