Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गश्त के दौरान मिला...

रोहतक पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गश्त के दौरान मिला पैसों से भरा पर्स लौटाया

- Advertisment -

गश्त के दौरान राईडर नम्बर 2 को जाट कॉलेज के पास पैसो से भरा पर्स लावारिस अवस्था में मिला, पुलिस ने तलाश कर असल मालिक तक पहुंचाया पर्स

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस कांस्टेबल ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है जिसकी वजह से उसकी पूरे महकमे ही नहीं शहर में भी तारीफ हो रही है। कांस्टेबल ने एक युवक का गुम हुआ पैसों से भरा पर्स उसके असली मालिक को सही सलामत लौटाया है। कांस्टेबल के इन नेक काम की तारीफ प्रभारी यातायात पूर्व निरीक्षक शमशेर सिंह ने भी की है। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरे पुलिस कर्मियों को कांस्टेबल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह ही लोगों की सेवा की जाती है।

प्रभारी यातायात पूर्व निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि गुरुवार को राइडर न. 02 पर तैनात मुख्य सिपाही राजेश व सिपाही संदीप गश्त पर मौजूद थे। गश्त के दौरान जाट कॉलेज के पास राईडर को लावारिस हालात मे पर्स पडा हुआ मिला। चैक करने पर पर्स के अंदर 19 हजार 500 रुपये व कुछ निजी कागजात मिले। निजी कागजात से असल मालिक को खोजने के काफी प्रयास किए गये।

राइडर पर तैनात स्टाफ ने प्रभारी यातायात को इस संदर्भ में सूचित किया गया। देर रात को प्रभारी यातायात के नेतृत्व मे पुख्ता जांच पडताल के बाद पर्स के असल मालिक का पता किया गया। पर्स कागजात के अनुसार कंसाला गांव निवासी नरेश के थे। इसके बाद पर्स नरेश के हवाले कर दिया गया। नरेश ने कहा कि वह रोहतक पीजीआई में अपने दो साथियों धर्मेंद्र और सुनील के साथ इलाज के लिए आया था। जाते समय उसका पर्स कहीं गिर गया। काफी खोजने पर भी जब नहीं मिला तो वह निराश हो गए। निरीक्षक शमशेर ने नरेश को सकुशल पर्स सौंपा। नरेश ने पर्स मिलने पर खुशी जाहिर करते पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है। नरेश व उसके दोनो साथियो ने पुलिस जवानों की ईमानदारी की सराहना व प्रशंसा की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular