Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, जवानो को एसपी गर्ग ने...

रोहतक पुलिस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, जवानो को एसपी गर्ग ने दिलाई शपथ

- Advertisment -

विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने जिला पुलिस मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोहतक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने जिला पुलिस मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

शपथ लेते हुए जवान

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने राष्ट्र को एकजुट बनाए रखने में भारतीय पुलिस बल की भूमिका की भी सराहना की। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ लेने वालों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सभी शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि रोहतक में दीपावली सुरक्षित माहौल और धुमधाम से बनाई जा सके, इसको लेकर के पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले भर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है।

हर साल की तरह इस बार भी दीवाली पर रोहतक में सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं। त्योहार पर बाजारों में सुरक्षा के विशेष बन्दोबस्त किए गए है। साथ ही शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं शहर के सभी थानाधिकारियों को पुलिस जाप्ते के साथ फील्ड में रहने के आदेश दिए गए है। दीवाली पर पुलिस के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी रहती है। एक तो सुरक्षा व्यवस्था और साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए सभी पुलिस थानो में अतिरिक्त जवान तैनात किये जाते हैं , जिससे की जरूरत पड़ने पर पुलिस समय पर मौके पर पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस थानों की ओर से बाजारों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। त्योहारी सीजन में अतिक्रमण रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। रेलवे रोड, शिवाजी कॉलोनी व डी पार्क पर कार्रवाई करते हुए न केवल सामान जब्त किया, बल्कि आवागमन में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। महम में दो दुकानदारों के खिलाफ कारवाई की गई है। उन्होंने कहा कि त्योहारों का समय है। ऐसे में भीड़भाड़ होना लाजमी है। दुकानदार सामान को दुकानों से बाहर न फैलाएं। इससे ग्राहकों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। बाजार में व्यवस्था ठीक है। पीली पट्टी से बाहर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

वहीँ नशे के तस्करों और नशा बेचने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। हमारी कोशिश है कि जिले को नशा मुक्त बनाया जाये। इसी वजह से ताबड़तोड़ छापे मारे जाते हैं। एसपी ने कहा कि त्योहारों के दिनों में पुलिस सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती है। सारे अधिकारी खुद सुरक्षा में तैनात रहेंगे और वह खुद भी निगरानी रखेंगे कि कहीं पर कोई लापरवाही न हो। लोगों को भी अपील है कि पुलिस का सहयोग करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular