Tuesday, May 7, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग, ऐसे ठगे थे 1.87 लाख, कोर्ट...

रोहतक पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग, ऐसे ठगे थे 1.87 लाख, कोर्ट ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस की साइबर थाना टीम ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी के गिरोह ने क्रेडिट कार्ड से 1.87 लाख से ज्यादा की ठगी की है। वहीं, पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

रोहतक के साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव छपार निवासी अनिल ने ठगी की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 14 जून 2022 को अनिल के पास व्हाटसऐप लिंक आया। जिसके बाद अनिल के पास अज्ञात नंबर से फोन आया।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग-अलग करने का दिया झांसा

अनिल को युवक ने बताया कि उसके बैंक के दोनों क्रेडिट कार्ड की लिमिट को अलग-अलग कर देंगे। युवक ने कहा कि उसके व्हाटसऐप पर मैसेज है, उस पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक्सिस बैंक का लोगो आया। अनिल को विश्वास दिलाया कि वह बैंक से बोल रहा है। युवक ने अनिल के क्रेडिट कार्ड का नंबर बताया। अनिल के पास मैसेज आया तो उसके क्रेडिट कार्ड से 1.87 लाख 209 रुपए निकल गए।

आरोपी कॉल करके लेता था झांसे में

मामले की जांच साइबर थाना के ASI राजेश ने की। जांच के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव खनौदा हाल दिल्ली के नजफगढ़ स्थित ईश्वर कॉलोनी अर्जुन पार्क निवासी भूपेंद्र उर्फ यंकी उर्फ मोनू के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जांच में सामने आया कि आरोपी व्यक्तियों को कॉल कर अपने झांसे में लेता था। आरोपी के अन्य साथी फरार चल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular