Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने कलेक्शन के 25 लाख रुपये लेकर फरार होने वाला...

रोहतक पुलिस ने कलेक्शन के 25 लाख रुपये लेकर फरार होने वाला कर्मचारी व उसका साथी किया गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने कलेक्शन के 25 लाख रुपये लेकर फरार वारदात को हल करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी ड्राइवर व उसके साथी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियो को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई अनाज मंडी रोहतक निवासी प्रमोद ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह दिल्ली से बिजली का सामान लाने का काम करता है। ड्राइवर राजीव व सेल्समैन पवन दिल्ली से गाड़ी में सवार होकर दुकानदार से माल के कलेक्शन के लिये आये हुये थे। कई दुकान से कलेक्शन कर 25 लाख रुपये ड्राईवर राजीव को दिये। सेल्समैन पवन आर्डर लेने के लिये रोहतक मार्केट मे चला गया। पवन कई देर तक राजीव के इंतजार मे खड़ा रहा। पवन ने प्रमोद के पास फोन कर ड्राइवर राजीव के बारे मे पूछा। प्रमोद ने राजीव के पास किया तो उसका फोन बंद मिला। प्रमोद व पवन ने गाड़ी व ड्राइवर की तलाश की तो गाडी सडक के किनारे लावारिस हालात मे खड़ी मिली।

जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया। जिसमें आरोपी कैद हो गये। सीसीटीवी में ड्राईवर राजीव गाडी से बैग उतारता हुआ दिखाई दिया व उसके साथी अन्य युवक भी दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुये आरोपी राजीव निवासी रिठाला को दिल्ली से व आरोपी सुनील निवासी टिटौली को रोहतक से गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में चोरी किए गए 24,95,000/- रुपयों को बरामद किया ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular