रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों सें 5 देसी पिस्तौल व 25 रौंद बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार ने बताया कि सीआईए-2 स्टाफ की टीम आईएमटी एरिया के पास गश्त मे मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवक अवैध हथियारों सहित बलियाना से खेड़ी साध की तरफ आ रहे है।
सूचना के आधार पर तुंरत कार्रवाई करते हुये खेड़ी साध से बलियाना रोड आउटर बाईपास पुल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनो की चेकिंग करनी शुरू की। गांव बलियाना की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार 4 युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया।
युवकों की पहचान सुंदर पुत्र बलजीत, शरण उर्फ राणा पुत्र हंसराज, अमन उर्फ बिल्ला पुत्र राजपाल निवासीगण खिडवाली व प्रदीप उर्फ बोबी पुत्र हरिओम निवासी गांव घडावडी के रुप में हुई।
र तलाशी लेने पर सुंदर के पास से 2 देसी पिस्तौल, 4 रौंद, अमन के पास से 1 पिस्तौल, 4 रौंद, प्रदीप के पास से 1 पिस्तौल व 12 रौंद व शरण के पास से 1 पिस्तौल व 5 रौंद बरामद हुआ है।