रोहतक पुलिस ने 14 लाख 23 हजार रुपये की धोखाधडी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस को आरोपियों से 8 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुये । जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीडित को ये पैसे सौंप दिए ।
प्रभारी साईबर थाना निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि गांव माडौदी जाटान निवासी सचिन ने 1 नवम्बर को साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी की उसने अपनी जमीन बेची थी। जिसके 14 लाख 23 हजार रुपये उसके खाते मे आये थे। जिसके बाद 18 सितम्बर को सचिन के मोबाइल मे नेटवर्क आना बंद हो गय़ा। सचिन ने अपना वही नम्बर जारी करवाया व अपने दोस्त के मोबाइल मे सिम डालकर पेटीएम चालू कर खाता चेक किया तो उसे अपने खाता खाली हुआ मिला।
जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए गिरोह मे शामिल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए।