Rohtak News: रोहतक पुलिस की एवीटी टीम ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए आईएमटी (IMT) चौक से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। एवीटी स्टाफ के निरीक्षक प्रभारी अनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानिया के दिशा निर्देश पर शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अकेले ने ही कर दी 13 बाइक चोरी
इसी क्रम में उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आईएमटी चौक पर एक बाइक चोरी का आरोपी घूम रहा है। जिसके बाद मौके पर टीम ने जाकर उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर पता चला कि वो 13 बाइक चोरी करने की वारदातों में शामिल है। आरोपी से 13 की 13 बाइक भी बरामद कर ली गई है।
एवीटी स्टाफ के निरीक्षक प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि इस आरोपी ने 7 बाइक रोहतक से और बाकी 6 बाइक बहादुरगढ़ से चोरी की थी। आरोपी इन सभी चोरी की वारदातों को अकेले ही अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमता था और पुरानी बाइकों को टारगेट बनाता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान चरखी दादी निवासी रोहित के रूप में हुई है और रोहतक के रैनकपुरा में किराए पर रहता था।