Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने बाइक चोर किया गिरफ्तार, 6 वारदातों का खुलासा, 4...

रोहतक पुलिस ने बाइक चोर किया गिरफ्तार, 6 वारदातों का खुलासा, 4 बरामद

- Advertisment -

पूछताछ में पता चला है कि बाइक चोरी का आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। जमानत पर आने के बाद उसने दोबारा चोरी की वारदातें करनी शुरू कर दी।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस के हाथ एक और बाइक चोर लगा है। पुलिस ने उसे गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। पूछताछ में बाइक चोर ने 6 बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी बाइक चोर के पास से 4 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा दिया है। पूछताछ में पता चला है कि बाइक चोरी का आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। जमानत पर आने के बाद उसने दोबारा चोरी की वारदातें करनी शुरू कर दी।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि नया बस अड्‌डा पुलिस चौकी प्रभारी ASI पंकज और ASI रविंद्र के नेतृत्व मे पुलिस टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। युवक की पहचान रोहतक की जसबीर कॉलोनी निवासी नवीन के रूप में हुई। आरोपी के पास से मोटरसाइकिल चोरी हुई मिली। जो आरोपी ने 26 सितंबर को ताऊ देवीलाल पार्क के पास से चोरी की थी।

आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी पर चोरी के करीब 9 मामले दर्ज है। जिनमें आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका है तथा जमानत पर है। इसके अतिरिक्त आरोपी से चोरी की 6 वारदात को खुलासा हुआ है। आरोपी ने थाना अर्बन एस्टेट के एरिया से 3, थाना आर्य नगर से 2 व थाना सिविल लाइन की एरिया से एक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी से चार मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular