Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकत्योहारी सीजन को लेकर रोहतक पुलिस अलर्ट, फड़ी पर रोक, ट्रैफिक डायवर्ट,...

त्योहारी सीजन को लेकर रोहतक पुलिस अलर्ट, फड़ी पर रोक, ट्रैफिक डायवर्ट, जाने क्या है तैयारी

- Advertisment -

पूरी प्लानिंग को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सभी डीएसपी विवेक कुंडु, विरेन्द्र, रवि कुमार और ट्रैफिक समेत सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि बाजारों में यातायात, पार्किंग व सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएं।

- Advertisment -

रोहतक। त्योहारी सीजन में यातायात से लेकर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर की मुख्य सड़कों के चौक और बाजारों पर यातायात व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी। पुलिस ने बाजार और सड़कों पर यातायात सुचारु रखने का खाका खींच लिया है। पुलिस इसके साथ बाजार में सुरक्षा और यातायात को लेकर गंभीर हो गई है। बाजार के मुख्य चौक पर होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके साथ पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही दमकल विभाग व दूसरे आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट कर दिया है।

फड़ी लगाई तो होगी एफआईआर

शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। आज से सड़कों पर फड़ी नहीं लगने दी जाएगी, फड़ी लगाई। तो एफआईआर होगी। इसके साथ ही दोपहर 3 से रात 9 बजे तक ऑटो व ई-रिक्शा को किला रोड, दुर्गा भवन मंदिर की तरफ जाने पर बैन रहेगा। सभी बाजारों से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। वहीं झज्जर रोड टी प्वाइंट से कच्चा बेरी रोड वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क को ऑटो, ई-रिक्शा फ्री जोन बनाया गया है। इसके साथ ही लोगों के लिए पार्किंग का बंदोबस्त भी किया गया है। शहर में 7 जगहों पर पार्किंग की जा सकती है और आने वाले दिनों में पार्किंग की जगह भी बढ़ाई जाएंगी। साफ है कि इस बार शहर के अंदर त्योहारों पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा।

बैठक में दिए साफ निर्देश

पूरी प्लानिंग को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सभी डीएसपी विवेक कुंडु, विरेन्द्र, रवि कुमार और ट्रैफिक समेत सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि बाजारों में यातायात, पार्किंग व सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएं। थाना प्रभारी सड़कों पर फड़ी नहीं लगने देंगे। सड़कों पर अतिक्रमण, फड़ी लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और सामान जब्त करें।

पैदल पेट्रोलिंग लगाई जाएगी
शहर में सड़कें काफी चोड़ी हैं, लेकिन अतिक्रमण व यातायात के दबाव के कारण हर वक्त जाम की स्थिती बनी रहती है। सभी राइडर व पीसीआर गश्त पर रहेंगी। सभी प्रभारी थाना अपने 2 एरिया में गश्त करेंगे। इसके अतिरिक्त मंदिरों व बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। मोटरसाइक्लिंग पेट्रोलिंग व पैदल पेट्रोलिंग लगाई जाएगी।

ये रहेगा ऑटो, ई-रिक्शा फ्री जोन

झज्जर रोड टी प्वाइंट से कच्चा बेरी रोड वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क को ऑटो और ई-रिक्शा फ्री जोन बनाया गया है। ऑटो और ई- रिक्शा को रोकने के लिए झज्जर रोड टी प्वाइंट, कच्चा बेरी रोड व महाराजा अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी की गई है। नाकाबंदी मुख्य उद्देश्य ऑटो व ई-रिक्शा को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक किला रोड, दुर्गा भवन मंदिर की तरफ नहीं जाने देना है।

यहां से गुजरेंगे

ऑटो व ई-रिक्शा के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। झज्जर रोड टी प्वाइंट पर आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा को झज्जर रोड की तरफ भेजा जाएगा। कच्चा बेरी रोड पर आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा को माता दरवाजा, दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा होते हुए अम्बेडकर चौक की तरफ से भेजा जाएगा। इसी तरह अग्रेसन चौक से किसी भी ऑटो व ई रिक्शा को रेलवे रोड और भिवानी स्टैंड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

यहां कर सकते हैं पार्किंग

शहर में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पाकिंर्ग के बंदोबस्त किए गए हैं। बाजारो में खरीदारी को आने वालों लोगों के लिए महाराजा अग्रसेन पार्किंग स्थल (एलिवेटिड रोड), पुरानी सब्जी मंडी के पास हुडा ग्राउंड पार्किंग स्थल पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुराना बस अड्डा के खाली ग्राउंड (सिटी थाने के सामने), भगत सिंह पाकिंर्ग किला रोड, पुराना आईटीआई ग्राउंड सर्कुलर रोड, मेडिकल मोड (दाहिनी तरफ पार्किंग), रेलवे स्टेशन पाकिंर्ग पर पार्किंग बनाई गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular