Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकइंडो-नेपाल कबड्डी चैंपियनशिप में रोहतक के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड, गांव में...

इंडो-नेपाल कबड्डी चैंपियनशिप में रोहतक के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ जोरदार स्वागत

रोहतक। इंडो-नेपाल यूथ गेम्स चैम्पियनशिप नेपाल देश के पोखरा स्थान पर आयोजित हुई। जिसमें लगभग 15 देशों के नेशनल कबड्डी खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भारत की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

भारत की टीम में अंडर 14 में तीन खिलाडी आदिल, मोक्ष व अक्षित तथा अंडर 17 में जतिन ने भाग लिया। दोनों वर्गों की टीमों ने पहला स्थान हासिल किया। कोच रविन्द्र कुमार ने बताया की यह प्रतियोगिता 22 से 24 दिसम्बर तक चली। उन्होंने बताया की फाइनल मुकाबला नेपाल व भारत के बीच हुआ। भारत ने नेपाल को 44-34 के अंतर से हराया।

चारों खिलाड़ी जब महम पहुंचे तो ग्रामीण महम पहुंचे तथा उन्हें खुली जीप में बैठाकर लग लगभग पांच किलोमीटर स्थित भैणी भैरो गांव तक खुली जीप में गाजे बाजे के साथ ले गए। गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में सभी खिलाड़ियों का जोर दार स्वागत किया गया।

ग्रामीणों के अनुसार चैंपियनशिप में भैणीभैरों गांव के खिलाड़ी आदिल रांगी और आर्य ने शानदार प्रदर्शन किया है। 14 साल आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में आंदिल और आर्यन को बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर का खिताब दिया गया। गांव में पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने फूलों व नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। खुली जीप में इन खिलाड़ियों को महम से गांव तक ले जाया गया।

ग्रामीणों ने उनकी जीत की खुशी में ढोल बजाकर खुशी मनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों ने कहा कि ये दोनों बाल खिलाड़ी एक दिन ओलंपिक खेलों में उनके गांव के साथ साथ देश का नाम रोशन करेंगे। इंडो नेपाल कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न गांवों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। महम पहुंचने पर अन्य खिलाड़ियों का भी जोरदार स्वागत किया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल महक रांगी ने बताया की सभी बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तथा रविन्द्र द्वारा गांव के स्कूल में ही प्रतिदिन 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस करवाते हैं। ग्रामीणों ने खिलाडियों के साथ साथ कोच को भी सम्मानित किया। खिलाडियों ने इसका श्रेय अपने कोच व माता पिता को दिया है।

गांव के पूर्व सरपंच व भाजपा महम मंडल अध्यक्ष रोहतास ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की सभी खिलाड़ी मन लगाकर और मेहनत करें ताकि एशियाड व अन्य प्रतियोगिताओं तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा की प्रैक्टिस के दौरान कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular