Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) के कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने संस्थान में अचानक कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल भी साथ उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि अचानक कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल स्पेशल वार्ड 1 में चल रहे नवीनीकरण के कार्य को देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य अपनी समय सीमा के अंदर पूरे होने चाहिएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और बीएंडआर के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए मरीजों के हित में कार्य तत्परता से करने को कहा। इसके बाद डाॅ. अग्रवाल ने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से वार्ड गैलरी में लगाई जा रही कनवेस पेंटिंग के लिए डाॅ. कुंदन मित्तल को बधाई दी।
डाॅ. अग्रवाल ने इसके बाद चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कहा कि कमरा नम्बर 75 के पास सप्ताह में चार दिन योगा ओपीडी जारी रखने के आदेश दिए ताकि मरीजों को योगा के बारे में जानने के लिए फार्मेसी कॉलेज स्थित योगा ओपीडी में ना जाना पडे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यही है कि मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने इसके बाद पंचकर्म क्लिनिक का निरीक्षण किया।
उन्होंने वहां के डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत की और क्लिनिक के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डाॅ. अग्रवाल ने इम्यूनाइजेशन रूम का निरीक्षण किया और चिकित्सा अधीक्षक को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल, डीएमएस डाॅ. सुखबीर सिंह, ऑफिसर इंचार्ज सेनीटेशन डाॅ. महेश माहला, संपदा अधिकारी दुष्यंत कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।