Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकदूषित पेयजल आपूर्ति : टेल एंड तक नहीं पहुंच पा रहा...

दूषित पेयजल आपूर्ति : टेल एंड तक नहीं पहुंच पा रहा पानी, जेएलएन नहर में पानी होने के बावजूद भी परेशानी

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। पानी के लिए जिलावासियों की जद्दोजहद अभी भी शुरु है खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं लोग पेयजल किल्लत से त्रस्त हैं तो कहीं दूषित पेयजल आपूर्ति से आहत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति हो रही है। समस्या के समाधान की गुहार लगाने के बाद भी अधिकारियों की ओर से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। ऐसे में आमजन की परेशानी बढ़ गई है। हालात यह हैं कि लोगों को पानी खरीदकर या दूरदराज के नलकूपों से ढोकर लाना पड़ रहा है।

कॉलोनी निवासी सुंदर, पवन आहूजा, अमन अग्रवाल, जयसिंह, अरविंद, मनोज समेत अन्य लोगों ने कहा कि बहुत पहले सीएम व गृहमंत्री को पानी की समस्या को लेकर ट्वीट कर चुके हैं, जिस पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर साफ पानी की सप्लाई शुरू की थी। अब दोबारा से यह समस्या बनी हुई है। अगर विभाग समस्या का स्थाई समाधान कर दे तो दूषित पेयजल की समस्या दोबारा से नहीं होगी। क्योंकि कुछ जगहों पर पुरानी पाइपलाइन के चलते यह समस्या बनी हुई है।

तिलक नगर, देव कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, उत्तम नगर, रामगोपाल कॉलोनी का दिल्ली रोड की तरफ वाला एरिया व पुराने शहर में यह समस्या बनी हुई है, जबकि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजा गया बिल भी समय पर जमा करवाया जा रहा है। उसके बाद भी समय पर लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीण एरिया में एक दिन छोड़कर दिया जा रहा पानी

बोहर, गढ़ी बोहर निवासी जगमेंद्र, रतिया, अजीत व सुरेश ने बताया कि ग्रामीण एरिया में विभाग की ओर से एक दिन छोड़कर एक समय ही पानी दिया जाता है। बहुत बार देखने में आया कि दो दिन बाद भी पानी की सप्लाई दी जाती है। इसके चलते लोगों को बाहर से ही पानी के टैंकर मंगवाकर पानी की पूर्ति पूरी करनी पड़ती है।

तत्काल समाधान करवाया जाएगा 

विभाग को इस तरह की शिकायत मिलती है तो तत्काल इसका समाधान किया जाता है। फिर भी इस तरह की कहीं समस्या चल रही है तो उसका तत्काल समाधान करवाया जाएगा। ग्रामीण एरिया में भी इस तरह की दिक्कतें हैं तो वहां भी जांच करवाई जाएगी और नियमित रूप से पानी सप्लाई की जाएगी। तरुण गर्ग, कार्यकारी अभियंता

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular