Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : सुनारियां रोड पर बिजली-पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने...

रोहतक : सुनारियां रोड पर बिजली-पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने फिर लगाया जाम

रोहतक : रोहतक में एक तरफ भीषण गर्मी के चलते लोगों का का हाल बेहाल हो रखा है ,तो वहीं दूसरी तरफ बिजली -पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। जिसके चलते रोहतक के सुनारियां रोड स्थित कालोनीवासियों ने बुधवार को फिर जाम लगा दिया।

गुस्साए लोगों ने कहा शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । वहीं जाम लगने की सूचना पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अमृत कॉलोनी, अजीत कॉलोनी, गोकुल कॉलोनी व श्रीराम नगर के निवासियों ने सुनारिया रोड पर जाम लगा दिया। लोगों ने कहा कि न तो पीने का पानी मिल रहा है और न ही समय पर बिजली मिल रही है। शिकायत के बाद काेई सुनवाई नहीं हो रही है।

वहीं दूसरी तरफ जाम लगाने से सड़क पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जिसके चलते सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular