Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकबाइक की टक्कर से युवक के सिर में लगी चोट, इलाज के...

बाइक की टक्कर से युवक के सिर में लगी चोट, इलाज के बाद पत्नी को भी नहीं पहचान पा रहा

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : बाइक की युवक को टक्कर लगने के बाद से आई सिर में चोट के कारण अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जब से सिर में चोट लगी है, युवक अपनी पत्नी को ही नहीं पहचान पा रहा है। ऐसे में पत्नी काफी परेशान हो चुकी है। गांव में पंचायत तक हो चुकी, लेकिन युवक की पत्नी ने पंचायत के फैसले को भी मानने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सैंपल गांव निवासी सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति कृष्ण मेहनत मजदूरी का काम करते है। वह बाइक पर बैठकर कलानौर किसी काम से गए हुए थे। शाम के समय वह बाइक पर गांव वापस आ रहे थे उसी समय रास्ते में गांव के ही लड़के विकास ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए दूसरी बाइक में जोरदार टक्कर मारी। इससे मेरे पति को सिर में ज्यादा चोट आ गई। पीजीआई में वह पिछले आठ दिन से दाखिल थे। लेकिन अब डाक्टरों ने इलाज कर घर भेज दिया है। लेकिन बाइक की टक्कर से चोट लगने के कारण पति मुझे पहचान नहीं पा रहा है। ऐसे में समस्या और ज्यादा हो गई है।

गांव में पंचायत में राजीनामे के लिए दबाव दिया जा रहा है। लेकिन वह उस फैसले से भी खुश नहीं है। ऐसे में पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular