Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोमवार को लंबित शिकायतों की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अधिकारी आगामी दशहरा पर्व तक शहर को सुंदर व मॉडल बनाने की दिशा में कार्य करें।
सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर की समीक्षा बैठक में समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों से संबंधित विभाग स्टेटस रिपोर्ट तैयार करें ताकि इन शिकायतों का उचित निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का सही निपटारा किया जाए तथा इनकी सूची भी तैयार की जाए ताकि बार-बार यह शिकायतें दर्ज न हो। अधिकारी शिकायतों के निपटारे के लिए विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी संलग्न करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का विश्लेषण कर यह पता लगाए कि किस क्षेत्र में ज्यादा समस्याएं है। ऐसा करके अधिकारी कार्य योजना तैयार करें तथा ऐसी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल तथा सीवर से संंबंधित सभी लंबित शिकायतों का एक माह में निपटारा सुनिश्चित करें। सिंचाई विभाग द्वारा सभी लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करवाया जाए। समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, जिला परिषद व अन्य संबंधित विभागों द्वारा लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र उचित निपटारा करवाया जाए।