Monday, July 8, 2024
Homeहरियाणारोहतकमांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ लामबंद, आंदोलन को लेकर बनाई रणनीति

मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ लामबंद, आंदोलन को लेकर बनाई रणनीति

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन सर्व कर्मचारी संघ की जिला विस्तारित मीटिंग सिंचाई भवन स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान शिवकुमार ने की संचालन जिला सचिव मनजीत पांचाल ने किया। मीटिंग में राज्य कोषाध्यक्ष अजीत पांचाल, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान राकेश लकड़ा, संगठन सचिव विक्रम साहू मौजूद रहे।

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ मिलकर 26 जुलाई को प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को दिया जाएगा। 10 जुलाई तक ब्रांचों की विस्तारित मीटिंग कर सभी कार्यकाल में जनसंपर्क अभियान चला कर सर्व कर्मचारी संघ साथ मिलकर पर्चे वितरण किए जाएंगे। इसी कड़ी में 18 अगस्त को सिंचाई विभाग मंत्री अभय यादव के निवास स्थान नांगल चौधरी में प्रदर्शन किया जाएगा और 25 अगस्त को डॉ बनवारी लाल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व भवन एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री के निवास स्थान बावल में प्रदर्शन करेंगे।

जिला प्रधान शिव कुमार ने बताया कच्चे कर्मचारियों को नीति बनाकर पक्का किया जाए, कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी का दर्जा दिया जाए, कॉमन कैडर को रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने वेतन विसंगतियां, 18 महीने का बकाया एरियर जब तक नहीं दिया जाएगा, तब कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव मनजीत पांचाल ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता कर्मचारियों की बहुत सी लंबित पड़ी मांगों का समाधान अभी तक नहीं किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular