रोहतक : कनाडा में जाट समुदाय द्वारा पहला अंतरराष्ट्रीय जाट स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसकी घोषणा कनाडा के ब्राम्पटन शहर में आयोजित ग्लोबल जाट कन्वेंशन में विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय बिजनेस टायकून दीपक फौगाट ने की है। उपरोक्त जानकारी ग्लोबल जाट कन्वेंशन कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने कनाडा पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हरियाणवी गायक गजेंद्र फोगाट ने दी है।
उन्होंने बताया कि ब्राम्पटन में 17 व 18 अगस्त को दो दिवसीय ग्लोबल जाट कन्वेंशन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कन्वेंशन में जाट समुदाय की उन्नति को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कन्वेंशन में जाट समाज के दूरदर्शी नेताओं के बीच परस्पर चर्चा हुई। इसी प्रकार से विभिन्न आयु वर्ग के सदस्यों द्वारा पैनल चर्चा की गई। जाट युवाओं द्वारा परिवर्तनात्मक विचार रखे गए। कनाडा में रह रहे जाट समुदाय के लोगों के लिए रोड मैप पर भी विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती अभियान, जाट महिला सशक्तिकरण एवं समानता तथा परंपरागत जाट संस्कृति को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में गजेंद्र फौगाट ने अपने हिट गीतों से धमाल मचाया । पहला इंटरनेशनल जाट स्कूल खुलेगा विख्यात उद्यमी दीपक फौगाट की केनेडा में जाट स्कूल खोलने की घोषणा से उपस्थित हज़ारों लोग हतप्रभ रह गए ।
दीपक फौगाट ने बताया कि इस स्कूल में हरियाणा से जाट स्कूलों के सेवानिवृत अध्यापकों को विजिटिंग अध्यापक के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा । ये स्कूल अत्यधुनिक होगा लेकिन इसका शिल्प रोहतक के जाट स्कूल की तरह होगा । फौगाट ने कहा कि चौधरी छोटूराम से प्रेरणा लेकर वे यहां पर जाट स्कूल खोल रहे है, इसमे हिंदी जरूरी विषय होगा व हरियाणवी भी सिखाई जाएगी । इसके अलावा इसमें जाटों व हिन्दू संस्कार भी बच्चों को दिए जाएंगे।
इस अवसर पे एक मैगज़ीन भी लांच की गई। जिसमें सेना के जनरल दलबीर सुहाग समेत अनेक चर्चित जाटों के सन्देश अंकित हैं । अगला जाट कन्वेंशन दुबई में इस अवसर पे हुई गाला नाईट में दीपक फौगाट ने सब सदस्यों से चर्चा करके अगला जाट कनवेंशन दुबई में आयोजित करने की घोषणा की । दुबई में दुनिया के हर देश से जाट परिवार शिरकत करेंगे।
गजेंद्र फौगाट ने जब अपने प्रसिद्ध गीत देख जाट के ठाठ,बहु काले की सुनाना शुरू किया तो सब झूम उठे व फौगाट संग झूमने लगे । फौगाट ने कहा कि उन्होंने दुनिया के कोने कोने से आये इतने जाट परिवारों को पहली बार देखा है । ऑस्ट्रेलिया से आए कलाकार विकास श्योराण भी फौगाट के गानों पे थिरके।
आयोजन समिति को किया सम्मानित कार्यक्रम मे आयोजन समिति के सदस्यों वोरेंद्र राठी, दीपक फौगाट,बलजीत कालीरमण, नवीन दहिया, सुजीत लोहान,संजीव मलिक,विक्रमजीत,अंशुल रुहिल को उनके इस अनूठे आयोजन को सफल बनाने के लिए मंच पे सम्मानित किया गया ।