Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकखाद थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश : किसानों को खाद बेचते समय...

खाद थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश : किसानों को खाद बेचते समय किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न करें

रोहतक: उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार कृषि उप निदेशक के कार्यालय में जिला में डी.ए.पी. व अन्य खादों की उपलब्धता बारे बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कृषि उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह ने की। बैठक में जिला के सभी खाद थोक विक्रेताओं ने भाग लिया।

कृषि उप निदेशक सुरेंद्र सिंह ने सभी थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे किसानों को खाद बेचते समय किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न करें, अधिकतम खाद को ऑपरेटिव सोसायटी को वितरित करना सुनिश्चित करें, खाद की उपलब्धता अनुसार ही किसानों को बेचना सुनिश्चित करें, अपनी पी.ओ.एस. मशीन व भौतिक खाद के स्टॉक का मिलान रखना सुनिश्चित करें, जितनी डी.ए.पी. व यूरिया आपके पास उपलब्ध है उसको अपनी फर्म के डिस्पले बोर्ड पर रोजाना अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

कृषि उप निदेशक ने बताया कि आप लोग किसानों को डी.ए.पी. के स्थान पर सरसों व गेहूं की फसल में एस.एस.पी./एन.पी.के. खाद का इस्तेमाल करने की सलाह दें, क्योंकि एस.एस.पी. में फास्फोरस तत्व के अतिरिक्त सल्फर भी फसल को उपलब्ध होता है, जिससे कि सरसों की फसल में तेल की मात्रा अधिक होती है व सरसों की गुणवत्ता बढ़ती है। जिला के खाद को अन्य किसी जिला व राज्य में न बेचे अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस कार्य की निगरानी हेतु जिला में खण्डवार पांच टीमों का गठन किया गया है, जिसमें एक फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर व खण्ड कृषि अधिकारी को शामिल किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular