गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। बेसहारा पशु धुंध में वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। ऐसे में रोजाना हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार रात के समय दिल्ली रोड तिलियार झील के पास एक कार तो दो बाइक सवार इनकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए। रात के समय कोहरे में यह बीच सड़क पर बैठने के बाद नजर तक नहीं आ रहे हे। ऐसे में वाहन चालकों के लिए यह बेसहारा पशु जी का जंजाल बने हुए है।
बता दें कि शहर के दिल्ली रोड, सोनीपत रोड, पुरानी आईटीआई, न्यू बस स्टैंड, राजीव गांधी स्टेडियम के पास, लाढ़ोत रोड, झज्जर रोड, सेक्टर एक की मार्केट समेत शहर के अन्य इलाकों में बेसहारा पशु वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है।
ऐसे में नगर निगम की तरफ से कोहरे में वाहन चालकों को बचाने के लिए किसी तरह की कोई तैयारी तक नहीं की गई है। शाम के समय कॉलोनियों में आमजन बेसहारा पशुओं को बाहर निकाल देते है। जिसके चलते वह शाम के समय सड़कों पर आकर बैठ जाते है। ऐसे में हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है।