गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : शहर की महाराजा अग्रसेन पार्किंग ऐसी पार्किंग है जो त्योहार के समय तो फुल रहती ही है, लेकिन शनिवार को दीवाली के बाद भी गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी। एलिवेटेड रोड पर ही लोगों ने गाड़ियों को पार्क किया हुआ था। वहीं वाहन चालकों ने मांगी की कि जल्द से जल्द निगम को दो पार्किंगों की व्यवस्था और करनी चाहिए। ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं ज्यादातर वाहन चालकों के पुलिस ने चालान तक किए। दो दशक से शहर में पार्किंग की समस्या है। खासकर पुराने शहर में तंग बाजार हैं। दिवाली के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है। शुक्रवार से शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जो दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक चलेगा। प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट रोहतक में ही है, जहां मुंबई, दिल्ली, सूरत, भीलवाड़ा, जयपुर व सर्दी में लुधियाना तक से कपड़ा आता है। यहां से प्रदेश के अलावा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली तक के थोक कपड़ा व्यापारी माल लेकर जाते हैं। ऐसे में शौरी मार्केट में थोक की दुकानें भी फुटकर दुकानों के बराबर हैं। वहीं, किला रोड, डी पार्क, गांधी कैंप बाजार में भी भीड़ देखी जा रही है। साथ ही आभूषण बाजार में भी रौनक बरकरार है, लेकिन पार्किंग के अभाव में बाहर से आने व स्थानीय वाहन मालिक परेशान रहते हैं।
शहर के सबसे व्यस्त भिवानी स्टैंड पर पीपीपी मोड के तहत नगर निगम ने पार्किंग एवं कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण करवाया है। बिल्डिंग के अंदर अंडर ग्राउंड दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है, जबकि दूसरी, तीसरी व चौथी मंजिल पर कारों के लिए व्यवस्था की गई है। पार्किंग के अंदर जीपीएस सिस्टम से जोड़कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऊपर एलिवेटेड रोड से ही कार पार्किंग के अंदर जाएंगी व आएंगी। बाहर डिस्प्ले बोर्ड पर लिखा रहेगा, किस पार्किंग में कितनी गाड़ी खड़ी हैं। कितने वाहनों की क्षमता है। जैसे ही गाड़ी बाहर आएंगी या अंदर खड़ी होगी, तुरंत वाहनों की संख्या अपडेट हो जाएगी। लेकिन इस तरह की व्यवस्था वहां पर बिल्कुल भी नहीं है।