Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि एक सैनिक जीवन में कभी भी सेवानिवृत नहीं होता, बल्कि वह जीवन पर्यंत देश की सुरक्षा एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने 10वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक के हॉल ऑफ फेम में पूर्व सैनिकों को वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सचिन गुप्ता ने राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर भूतपूर्व सैनिकों के साथ शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है तथा सैनिकों व पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने उपस्थितगण को पूर्व सैनिक दिवस तथा मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सभी के समृद्ध, स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से पूर्व सैनिकों को वीरता पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही एक टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा, जिसके माध्यम से सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजन अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इन परिवारों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी युवा, भूतपूर्व सैनिक अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति को सकारात्मक दिशा में लगाकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी। युवा मुख्यधारा में शामिल रहकर विकसित भारत के अभियान में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक के रखरखाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है।
इस अवसर पर जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग ने सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार उनके कार्यालय द्वारा सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए नई पहल शुरू की है। इस नई पहल के तहत उनका कार्यालय गांव-गांव पहुंचकर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों की समस्याओं की जानकारी ले रहा है ताकि इन परिवारों की हर समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जा सके।
इस अवसर पर मेजर जनरल शमशेर सिंह, ब्रिगेडियर जेएस बुधवार, हरबीर कुंडू, कर्नल अशोक रांगी, राजेंद्र सुहाग, संजीव दहिया, लेफ्टिनेंट कर्नल कदम सिंह अहलावत, कैप्टन सुखबीर सिंह, ऑनरेरी कैप्टन रमेश कुमार, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट राजीत खोखर, जेसीओ वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान सीपीओ अतर सिंह कादयान, हवलदार जयभगवान, नायब सुबेदार धर्मबीर, एचएफएल उमेश दहिया, जगबीर अहलावत, हवलदार दिलबाग सिंह, ओम प्रकाश, सुबेदार रतन सिंह, जेडब्ल्यूओ जगबीर हुड्डा, सतीश कुमार, धर्मबीर, एसजीटी नरेश कुमार खोखर, विजयदीप पंघाल, एनके चांद सिंह व जगबीर सिंह, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, विक्रम सिंह व संजय आदि ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

