Tuesday, December 2, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : अब दुकानों के आगे गंदगी का ढेर मिलने पर नगर...

Rohtak News : अब दुकानों के आगे गंदगी का ढेर मिलने पर नगर निगम करेगा चालान

Rohtak News :  निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियो में अभी से जुट गया है तथा पूर्ण गंभीरता व तत्परता के साथ सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटा हुआ है।
 निगम आयुक्त ने सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, हर घर/दुकान/संस्थान से कूड़े को लिया जाए ताकि गंदगी सड़कों पर न फैले। बाजारों में रात के समय भी कूड़ा लेने के लिए गाड़ियां पहुंच रही है इसलिए अब निगम की टीम बाज़ारों एवं मुख्य मार्गों पर निरीक्षण तेज कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर चालान करेंगी जिनकी दुकानों या प्रतिष्ठानों के आगे कूड़ा पाया जाएगा या डस्टबीन नहीं मिलेगा। सफाई कार्य केवल नगर निगम का कार्य नहीं है आप सभी का भी है। इसलिए प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान के बाहर स्वच्छता बनाए रखे तथा डस्टबिन का उपयोग करते हुए अपना कचरा नगर निगम की गाड़ी में ही डालें। जल्द ही बैंकट हॉल एसोसिएशन के साथ एक बैठक आयोजित कर सिंगल यूज प्लास्टिक/डिस्पोजेबल अथवा प्रतिबंद्वित प्लास्टिक की वस्तु का इस्तेमाल न करने तथा उनके स्थान पर चीनी मिट्टी/कांच के बर्तनों का इस्तेमाल करने बारे अपील की जाएगी।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि नगर निगम अब प्रत्येक वार्ड और पार्क की स्वच्छता रैंकिंग करेगा। रैंकिंग में सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, डस्टबिन की स्थिति, गंदगी की शिकायतें, हरियाली, पार्क रख-रखाव जैसे बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्डों व पार्कों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि कमजोर प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। जिस बारे विशेष स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कौशिक को निर्देश दिए गए कि वह वार्डो में स्वच्छता एवं पार्को के कार्यों की जांच कर 20 दिसंबर-2025 तक स्वच्छ रैकिंग की गणना करें।

सफाई कर्मचारियों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी

नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों में भी एक प्रतियोगिता करवाई जाएगी तथा अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता के कार्य में जनभागीदारी को मजबूत करने के लिए स्कूल/कॉलेजो/बाजारो में स्वच्छता की जागरूकता हेतु स्वच्छता सभा आयोजित करवाई जाएगी, इस कार्य में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। बच्चों का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि बच्चा स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाता है तो वह घर/दुकान/संस्थान स्वयं ही जीरो वेस्ट बन जाएगा क्योंकि बच्चा ही परिवार की रीढ ही हड्डी का कार्य करता है।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए निगम द्वारा तैयारी आरंभ कर दी गई है अब निगम और अधिक सख्ती से कार्य करेगा जो भी व्यक्ति गंदगी फैलाएगा, उसी व्यक्ति से सफाई करवाते हुए चालान किया जाएगा जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
नगर निगम ने सभी नागरिकों, दुकानदारों एवं संस्थानों से अपील की है कि वे निर्धारित डस्टबिन का उपयोग करें, कूड़ा सड़क पर न फेंके और स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें।
बैठक में विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, सहायक अभियंता सत्यव्रत, मुख्य सफाई निरीक्षक सुधिर कुमार, कनिष्ठ अभियंता सूर्या धनखड़, सहायक सफाई निरीक्षक नरेन्द्र, परमजीत, सुमित फौगाट, कृष्ण लाल, प्रदीप कुमार, संदीप राठी, सुशील कुमार एवं घर-घर से कूड़ा उठाने करने वाली एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
RELATED NEWS

Most Popular