Friday, January 3, 2025
Homeहरियाणारोहतकबिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जनवरी माह में प्रत्येक बुधवार को...

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जनवरी माह में प्रत्येक बुधवार को सुनीं जाएंगी शिकायतें

रोहतक : अधीक्षक अभियंता इंजीनियर मनिंदर कादयान ने बताया कि डिवीजन नंबर-1 के अंतर्गत आने वाले 98 गांव के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए स्थानीय राजीव गांधी विद्युत भवन में द्वितीय तल पर खुला दरबार लगाया जाएगा। अधीक्षक अभियंता श्री कादयान ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस शिविर में उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा।

कार्यकारी अभियंता (चेयरपर्सन), इंजीनियर सीमा नारा ने बताया की विभाग के कार्यालय में 1 जनवरी 2025 को 11 से 01:30 बजे तक खुला दरबार लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि जनवरी महीने की 08, 15, 22, 29 तारीख को भी इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सभी बिजली उपभोक्ता जिन का बिल विवाद 50 हजार रूपए तक है या अन्य शिकायत है वह अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि डिविजन नंबर-1 के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय सब अर्बन डिविजन न-1 के अंतर्गत आने वाले गांव चमारिया, नसीरपुर, सुंदरपुर, सिंहपुरा, पहरावर, कन्हेली, मायना, करौंथा, शिमली, कारोर, भंभेवा, बालंद, गरनावठी, ककराना, रिटौली, कबुलपुर, बहु अकबरपुर, बहु जमालपुर, गद्दी-खेड़ी, कुलताना, लाखनमाजरा, नांदल, चिड़ी, खरैंटी, चांदी, इंदरगढ़, निडाना, सुनारिया, घरौठी, सिसरौली, टिटौली, भगवतीपुर, नया गांव, महम सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले गांव अजायब, गिरावड, खरखडा, मदीना, बहलबा, भैणी भैरो, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर, सीसर, सैमान, फरमाणा, बेड़वा, भैणी चंद्रपाल, खरक जाटान, गुगाहेड़ी, बैंसी, भराण, निंदाना, गंगानगर, तितरी, खेड़ी, उजाला नगर, किशनगढ़, महम, इमलीगढ़, काहनौर सब ऑफिस के अंतर्गत आने वाले गांव सिवाना, पिलाना, चिमनी, काहनौर, ढराना, पटवापुर, गढ़ी, आंवल, बलंब, जैतपुर, सुंडाना, मसूदपुर, खरक सब ऑफिस के अंतर्गत आने वाले गांव खरक कलां, खरक खुर्द, कलिंगा, खेरड़ी व सैम्पल, बसाना कलानौर सब डिविजन के अंतर्गत गांव डोभ, बनियानी, भाली, माडोधी, मोखरा, लाहली, गढ़ी टेकना, कलानौर, निगाना, जिंदरान, सांगाहेड़ा, कटेसरा व गुढ़ाण के उपभोक्ताओं की शिकायतें शिविर में सुनीं जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular