रोहतक। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने नेशनल हाईवे पर चेंज आफ लैंड यूज (सीएलयू) के बिना बनाए गए ढाबों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एक से 10 मई तक एनफोर्समेंट अभियान चलाया जाए। नेशनल हाईवे पर जिन लोगों ने अवैध कट लगा रखे हैं, अवैध ढाबे हैं या अवैध कॉलोनी है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस संदर्भ में उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे इस बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिला के अंतर्गत आने वाले सभी टोल का ऑडिट करने के भी निर्देश दिए और कहा कि इस बारे में रिपोर्ट दी जाएगी। सभी टोल पर नियम अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं।
सभी एसडीएम अपने स्तर पर करें रोड़ सेफ्टी की मीटिंग
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने स्तर पर सडक़ सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित करें और प्रमुख बिंदुओं को उनके समक्ष प्रस्तुत करें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सकें। सडक़ों पर गढ्ढïों को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही वे स्वयं तथा पुलिस अधीक्षक तथा एडीसी व एएसपी सडक़ों का निरीक्षण करेंगे और जहां भी गड्ढा पाया गया तो संबंधित विभाग के जेई व एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। खरावड़ के समीप संबंधित एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि उक्त एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर संबंधित प्रोजेक्ट डायरेक्टर इस बारे में कार्रवाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सभी मीडियन पर लगाए बोगनवेलिया के पौधे
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के सभी मीडियन, (माध्यिक) पर बोगन वेलिया के पौधे लगाए जाए। उन्होंने आई रेड पोर्टल पर सभी सडक़ों का डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए और कहा कि एएसपी 15 दिन में डाटा को लेकर विश्लेषण करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के स्पष्टï निर्देश है कि हर वर्ष लक्ष्य के मुताबिक 20 प्रतिशत सडक़ दुर्घटना में कमी लाई जाए। उन्होंने नगर में सीसीटीवी कैमरा व ट्रैफिक लाइट के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने नगर की पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में उन्होंने नगर के एक-एक रोड़ का ऑडिट करने के भी निर्देश दिए।
सिटी ट्रैफिक प्लान को लेकर एडीसी करें बैठक
इस संदर्भ में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि हर जरूरी स्थान पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सडक़ पर कोई भी गाड़ी नहीं खड़ी होनी चाहिए। नगर निगम अधिनियम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गाडिय़ों को बेसमेंट खड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 मई के बाद अगर किसी शोरूम के बाहर वाहन खड़े हुए मिले तो वाहन मालिक के साथ-साथ शोरूम के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किला रोड़ स्थित पार्किंग को भी क्रियाशील करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर सडक़ पर वाहन खड़े पाए जाते हैं तो उनके ऑनलाइन चालान काटे जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी शशी शेखर, उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, दलबीर फोगटा, परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सुभाष गुप्ता व सड़क़ सुरक्षा के प्रतिनिधि भरत नागपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।