Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सड़कों व ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटेगा, डीसी ने अधिकारियों...

रोहतक में सड़कों व ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटेगा, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की बिजली, पेयजल और सीवरेज से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता और तत्परता के साथ समाधान करें, जहां भी सीवर के मेन हॉल खुले है या ढक्कन जर्जर अवस्था में है उनको तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो।

उपायुक्त खड़गटा सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। सोमवार को समाधान शिविर के दौरान 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधिकार क्षेत्र में सड़क के साथ फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट का किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। इसके साथ ही यदि कहीं पर अतिक्रमण है तो उसको तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कहीं किसी पंचायती या शामलात की जमीन या गली में अवैध कब्जा है तो उसकी निशानदेही कर नियमानुसार हटवाने का कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

समाधान शिविर के दौरान डीसी ने सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर बने गड्ढों को अत्याधिक सर्दी शुरू होने से पहले ही दुरुस्त करवाने का काम करें। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सडक़ों का मौका निरीक्षण करें।

लीकेज पेयजल व सीवर लाइन को तुरंत ठीक किया जाए

डीसी ने विशेषकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल और सीवरेज की लीकेज लाइनों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने का काम करें। नागरिकों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज की लाइन लीकेज होने की वजह से जहां एक तरफ गलियों में गंदगी का आलम बनता है वहीं दूसरी ओर पेयजल भी प्रभावित होता है।

समाधान शिविर के दौरान ये रही मुख्य समस्याएं

समाधान शिविर में गांव रिटौली निवासी विकास बिजली से संबंधित, देव कॉलोनी निवासी राजकला मकान खाली करवाने के लिए अतिरिक्त समय दिलवाने, सांपला निवासी संगीता सीवर लाइन डलवाने, गांव पाकस्मा निवासी नरेंद्र ने मकान पर मालिकाना हक दिलवाने बारे अपनी समस्या रखीं। गांव लाखनमाजरा के निवासियों ने उपायुक्त से गांव के मीहरवाली तालाब से अवैध कब्जा हटवाने व गऊघाट खुलवाने की मांग की। गांव बहुअकबरपुर के निवासियों ने गांव की जोहड़ी में गंदे पानी की निकासी करवाने और बहुअकबरपुर से समरगोपालपुर तक जानी सडक़ का नवनिर्माण करवाने की मांग की।
इसी प्रकार से विशाल नगर निवासियों ने स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति मुहैया करवाने बारे, गांव बोहर निवासी वार्ड नंबर 4 में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने, गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने, नगर निगम के पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। इसी तरह स्थानीय फ्रेंड्स कॉलोनी निवासियों ने सीवर व पेयजल समस्या का समाधान करवाने की मांग की। समाधान शिविर में नागरिकों ने पेयजल, बिजली, सीवर, परिवार पहचान, अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटवाने, वृद्धावस्था पेंशन बनवाने आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसीयूटी अभिनव सिवाच, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular