रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में बुधवार को समाधान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें एसडीएम आशीष कुमार ने नागरिकों की बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र, अवैध कब्जै और अतिक्रमण हटाने, सड़क निर्माण, पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी।
भारी भरकम बिजली का बिल ठीक करवाने की लगाई गुहार
गांव बालंद निवासी रोहताश ने समाधान शिविर में एसडीएम से गुहार लगाते हुए बताया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। गत 7 दिसंबर 2024 को उन्होंने बिजली निगम द्वारा भेजे गए 21221 रुपए की अदायगी कर दी थी, लेकिन फिर से बिजली निगम द्वारा उसके घर पर एक लाख 15 हजार रुपए का बिल भेज दिया गया है, जो कि गलत है और यह बिल भरने में वह असमर्थ है। उसने समय रहते बिजली का बिल दुरुस्त करवाने की मांग की ताकि डिफाल्टर होने से बच सके।
सड़क की हालत जर्जर
समाधान शिविर के दौरान सेक्टर एक के निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सड़क की हालत जर्जर है, जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुनील बंसल ने बताया कि उन्होंने अपना वाहन काफी समय पहले बेच दिया था लेकिन फिर भी परिवार पहचान पत्र में अभी तक जुड़ा हुआ है। गांव खरेड़ी निवासी मनीष ने गुहार लगाते हुए बताया कि उनकी दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिससे सामान जल कर राख हो गया। फिलहाल उनके पास में आय का कोई साधन नहीं है। इसके लिए उन्होंने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। लाखनमाजरा निवासी विधवा सुमित्रा ने मकान निर्माण के लिए आर्थिक मदद दिलाने का आवेदन दिया।
सीवरेज लाइन को दुरुस्त करवाने की मांग
इसी प्रकार से आजादगढ़ कॉलोनी के निवासियों ने सीवरेज लाइन को दुरुस्त करवाने की मांग की। गांव मदीना निवासी सत्यवीर ने गली से अवैध कब्जा हटवाने, इंद्रा कॉलोनी निवासी नरेश ने वृद्धावस्था पेंशन बनवाने, चुनीपुरा मोहल्ला निवासी कृष्णा ने राशन कार्ड में नाम को दुरुस्त करवाने की मांग की। इसी प्रकार चमनपुरा मोहल्ला निवासी दिलेर ने बताया कि उनके राशन कार्ड में किसी अन्य व्यक्ति का नाम जोड़ दिया गया है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ रही है। गांव माडौधी जाटान निवासी धर्मवती ने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि गलत दर्शाई गई है।
कलानौर निवासी सविता ने पेंशन की राशि उसके खाते में डलवाने के लिए किया आवेदन
समाधान शिविर के दौरान कलानौर निवासी सविता पत्नी स्व. पवन कुमार ने एसडीएम को बताया कि 7 मई 2023 को उनके पति की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उन्होंने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया, लेकिन कुछ समय बाद उनकी 7 माह की पेंशन उनके पति के खाते में डाल दी गई, जिससे वह पेंशन के पैसे नहीं निकलवा पा रही है। यह पेंशन राशि कुल 20423 रुपए है। उन्होंने यह पेंशन राशि उनके पति की बजाये उनके खाते में डालने की गुहार की ताकि वह अपना गुजारा सही ढंग से कर सके।
वेतन न देने वाले निजी स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
राजीव कॉलोनी निवासी अर्चना ने एसडीएम को शिकायत करते हुए बताया कि वह शहर के एक निजी स्कूल में अध्यापक थी, लेकिन स्कूल द्वारा उसको पांच माह का वेतन नहीं दिया गया, जिससे उसको भारी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित शिकायतकर्ता के स्कूल में शिक्षण कार्य के दौरान हाजरी चैक की जाए यदि शिकायत सत्य है तो संबंधित स्कूल संचालक से तुरंत वेतन दिलवाया जाए और यदि वेतन की अदायगी स्कूल द्वारा नहीं की जाती है तो स्कूल संचालक के खिलाफ नियमानुसार ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए।
एसडीएम आशीष कुमार ने नगर निगम और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटवाने की कार्रवाई करें ताकि आमजन परेशान न हो। एसडीएम ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सीवरेज लाइनों को दुरुस्त करवाने का काम करें।
इस अवसर पर हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, बिजली निगम एक्सईएन सीमा नारा, एक्सईएन अरूण मुंजाल, डीसीपीओ कुलदीप, सहायक रोजगार अधिकारी ऋचा आर्य, आरएफओ सुभाष चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।