Tuesday, April 15, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : शिक्षा विभाग की सख्ती शुरू; गैर मान्यता प्राप्त 3...

Rohtak News : शिक्षा विभाग की सख्ती शुरू; गैर मान्यता प्राप्त 3 स्कूलों को सील किया

Rohtak News : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा द्वारा गत 27 मार्च को लाखनमाजरा खंड के गांव सुंदरपुर में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में खंड शिक्षा अधिकारी रितु पंघाल, टिटौली कलस्टर हेड सरोज नारा तथा पुलिस अधिकारियों के साथ गांव के तीनों गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सील कर दिया गया है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सूची ग्राम पंचायत के सरपंच से मांगी गई है ताकि इन बच्चों का राजकीय विद्यालय में दाखिल करवाया जा सके।

धीरेंद्र खड़गटा ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतों की सुनवाई करते समय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे गांव में संचालित किए जा रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सील करें तथा इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का गांव में स्थित राजकीय विद्यालय में दाखिल करवाए।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इन आदेशों की पालना करते हुए पुलिस के अधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में चिन्हित किए गए तीनों गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सील कर दिया गया।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा गांव के सरपंच से इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी गई है ताकि उनका दाखिला राजकीय विद्यालय में करवाया जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular