Rohtak News : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने 30 मार्च को खजाना कार्यालय व बैंकों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2025 को बंद होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक हित में 30 मार्च को सरकारी खजाने के साथ-साथ सरकारी लेनदेन करने वाले बैंकों को खोलने के निर्देश दिए है।
इसलिए पीएफआर खंड 1 भाग 1 नोट 5 के नियम 3.40 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपायुक्त ने 30 मार्च को अपने कार्यालय/बैंक खोलना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यालय/बैंकों में प्रस्तुत सभी बिल, अनुदान चेक आदि का उस दिन नियमों के अनुसार अंतिम रूप से निपटान किया जाए, ताकि जनता के साथ-साथ सरकारी लेनदेन को कोई कठिनाई न हो।