Wednesday, December 11, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बाल संरक्षण संस्थाओं का...

Rohtak News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बाल संरक्षण संस्थाओं का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से जानी समस्याएं

Rohtak News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने स्थानीय लखीराम अनाथालय, बाल भवन व जन सेवा संस्थान का दौरा किया तथा इन संस्थानों में रह रहे बच्चों से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थानीय न्यायालय परिसर में किया जाएगा।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने उपरोक्त संस्थानों के औचक निरीक्षण के दौरान बाल गृह में उपस्थित बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर बच्चों को भारतीय संविधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी तथा बच्चों को संविधान के अनुरूप कार्य करने को प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चों से कहा कि यदि उनकी कोई समस्या है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचकर अपनी समस्या बता सकते है या नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर फोन करके निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular