Rohtak News : एवीटी स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया है। युवकों से 1 किलो 12 ग्राम चरस बरामद हुआ है। आरोपियों को पेश अदालत किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।
प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि स.उप.नि. कृष्ण के नेतृत्व मे एवीटी स्टाफ की टीम गांव कंसाला के पास गश्त मे मौजूद थी। सूचना मिली कि पोंलगी व बोहर निवासी युवक कंसाला से खरखौदा रोड पर नहर पुल के पास नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में बैठे है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नहर पुल के पास बैठे दो युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान कपिल पुत्र जयभगवान निवासी पोलंगी व अभिमन्यु पुत्र उमेद निवासी गांव बोहर के रुप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवकों के पास पिठ्ठू बैग से 1 किलो 12 ग्राम चरस व मोबाइल फोन बरामद हुए है।
युवकों के खिलाफ थाना आईएमटी मे अभियोग संख्या 418/2024 अंकित कर गिरफ्तार किया गया या है। आरोपी चार पांच दिन पहले उत्तराखंड से 50 हज़ार रुपया में नशीला पदार्थ खरीद कर लेकर आए थे। आरोपी ज्यादा कीमत में नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में बैठे थे।