Wednesday, February 5, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : सेना भर्ती कार्यालय ने विद्यार्थियों को किया अग्निपथ योजना के...

Rohtak News : सेना भर्ती कार्यालय ने विद्यार्थियों को किया अग्निपथ योजना के बारे में जागरूक

Rohtak News : सेना भर्ती कार्यालय द्वारा भारत सरकार की अग्निपथ योजना के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न स्कूलों में विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीर व अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में सेना भर्ती कार्यालय के एएआरओ भूपेंद्र ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर युवाओं के लिए देश सेवा का न केवल एक अच्छा अवसर होता है बल्कि भविष्य भी सुरक्षित है। सेना के किसी भी पद पर जाने के लिए सबसे पहले फिजिकल फिटनेस जरूरी है।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर सेना भर्ती से संबंधित समय-समय पर आने वाले नोटिफिकेशन, योग्यता, फिजिकल फिटनेस के पैमाने और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी उपलब्ध है, जिसको भर्ती होने वाला इच्छुक युवा देख सकता है।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सांपला स्थित राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला, गद्दी खेड़ी स्थित शहीद राजीव कुमार जून राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और भिवानी रोड़ स्थित राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस विशेष जागरूकता अभियान के तहत 1500 से अधिक विद्यार्थियों को सेना भर्ती प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान संबंधित स्कूलों के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular