Thursday, September 19, 2024
HomeहरियाणाRohtak News : सभी राजनैतिक पार्टी एमबीबीएस बॉन्ड कम लोन पॉलिसी अपने...

Rohtak News : सभी राजनैतिक पार्टी एमबीबीएस बॉन्ड कम लोन पॉलिसी अपने घोषणा पत्रों में करें शामिल

रोहतक।हरियाणा प्रदेश के सरकारी एवं सहायता प्राप्त मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस विद्यार्थियों की मांग है की हरियाणा की एमबीबीएस बॉन्ड कम लोन पॉलिसी पूरी तरह वापिस ली जाए। क्योंकि इस पॉलिसी में नीट परीक्षा में टॉप रैंक लाकर एमबीबीएस में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों को लोन के बोझ तले डाला जा रहा है। जिस कारण हरियाणा के होनहार विद्यार्थी दूसरे राज्यों से एमबीबीएस की पढ़ाई करने को मजबूर हो रहे हैं।

चिकिस्ता शिक्षा विभाग द्वारा 21 दिसंबर 2022 को जारी की गई यह पॉलिसी बॉन्ड नहीं अपितु लोन पॉलिसी है। जिसमें आईडीबीआई बैंक विद्यार्थी के नाम पर 25 लाख रुपए की राशि का लोन (लड़कों के लिए) और 23 लाख रुपए की राशि का लोन (लड़कियों के लिए) सरकार को देगा। यह लोन विद्यार्थियों को कतई मंजूर नहीं है और ऐसी व्यवस्था देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है। कोई भी मेरिट वाला विद्यार्थी जिसने सालों मेहनत करके नीट परीक्षा में टॉप रैंक पाकर हरियाणा के सरकारी मेडिकल कालेजों में दाखिला लिया है। वह अपने सिर पर 25 लाख का लोन का बोझ नहीं चाहता। जिसमें उसको इतनी मेहनत करने के बावजूद आगे चलकर मानसिक और वित्तीय संकट में फसना पड़े।

प्रदेश के ग्रामीण तबके के परिवारों में यह भावना होती है की उनकी बेटियां हरियाणा के ही मेडिकल कालेजों में पढ़ें। लेकिन इस अनुचित लोन पॉलिसी के कारण उन्हें बाहर दाखिला लेना पड़ता है। जिससे पूरे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नुकसान होगा। क्योंकि होनहार बच्चे हरियाणा राज्य छोड़कर कहीं और एमबीबीएस में दाखिला लेंगे। इस पॉलिसी के कारण हरियाणा के सरकारी मेडिकल कालेजों में कम मेरिट वाले बच्चे दाखिला लेंगे और यह राज्य की चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था के लिए बहुत घातक है।

वर्ष 2022 में विद्यार्थियों और रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के समय नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस पॉलिसी को वापिस करने का वायदा किया था। हम हरियाणा की सभी राजनीतिक पार्टियों से निवेदन करते हैं की आप इस पॉलिसी को पूर्ण रूप से निरस्त करें और अपने घोषणा पत्रों में यह बात शामिल करें। ताकि हरियाणा के मेहनती और होनहार एमबीबीएस विद्यार्थियों को लोन के बोझ तले ना दबाया जाए और दिन रात नीट परीक्षा के लिए मेहनत करने वाले लाखों बच्चे हरियाणा के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों में बिना किसी लोन के डर के दाखिला लें और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular