Rohtak News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने जिला में चलने वाले 100 ऑटो रिक्शा पर नालसा हेल्पलाइन नंबर के बैनर व स्टिकर लगवाकर स्थानीय न्यायालय परिसर से इन ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं एक ऑटो रिक्शा पर स्टिकर लगाया तथा सभी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने भी अपने कर कमलों एक-एक ऑटो रिक्शा पर बैनर लगाया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी जिला वासियों को नालसा हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक करना है ताकि सभी नागरिक 15100 नालसा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय न्यायिक परिसर में 8 मार्च 2025 को एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने लंबित मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करवाकर स्थाई समाधान करवाएं। लोक अदालत में सस्ता व सुगम न्याय उपलब्ध होता है तथा इस अदालत के फैसले के विरुद्ध किसी भी ऊपरी अदालत में कोई अपील दायर नहीं की जा सकती है।
![जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्वयं भी एक ऑटो रिक्शा पर लगाया स्टीकर](https://garimatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/NALSA-helpline.jpg)
8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में रखें जाएंगे सभी तरह के मुकदमें
डॉ. तरन्नुम खान ने 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के मुकदमे जैसे चालान, दहेज, चेक बाउंस, रोड एक्सीडेंट, सिविल सूट आदि मुकदमे रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैंक से संबंधित मुकदमों के लिए 7 मार्च 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थाई लोक अदालत आयोजित की जाएगी, जिसमें बैंक में लंबित मुकदमों को रखा जाएगा।