Rohtak News : रोहतक के सदर थानाक्षेत्र के चमारिया गांव में एक कलयुगी पुत्र ने डंडे से वारकर अपने 80 साल के बाप की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को चमारिया गांव के 80 वर्षीय चतर सिंह खेत का काम करके घर पर खाना खाने के लिए आया थे। इसी दौरान उनके बेटे सत्यवान ने किसी बात को लेकर उनके सिर में डंडे से वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है।

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं है। वहीं आरोपी बेटा नशे का आदि बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है।
वहीं माैके पर पहुंचे डीएसपी विद्यानंद ने बताया कि सूचना मिली थी मर्डर हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उसके बेटे ने मर्डर किया है। अभी कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसको लेकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी। अभी मामले की जांच की जा रही है।